Advertisement
प्रभात खबर ने दी उपहारों की सौगात
नवादा : इस होली भर लो झोली उपहार योजना के पाठकों को शुक्रवार को प्रभात खबर के स्थानीय कार्यालय में उपहार भेंट किया गया. कई पुरस्कार वर्गों में पाठकों को अलग-अलग गिफ्ट आइटम दिया गया. अखबार के साथ इनाम के लाभ की योजना बहुत ही लाभकारी है. उक्त बातें प्रभात खबर द्वारा निकाले गये इस […]
नवादा : इस होली भर लो झोली उपहार योजना के पाठकों को शुक्रवार को प्रभात खबर के स्थानीय कार्यालय में उपहार भेंट किया गया. कई पुरस्कार वर्गों में पाठकों को अलग-अलग गिफ्ट आइटम दिया गया. अखबार के साथ इनाम के लाभ की योजना बहुत ही लाभकारी है.
उक्त बातें प्रभात खबर द्वारा निकाले गये इस होली भर लो झोली लक्की ड्रा के इनाम पाने वाले विजेताओं ने कहीं. शुक्रवार को एक सौ दस से अधिक विजेताओं के बीच इनाम के सामान बांटे गये. लक्की ड्रा में जिले के पाठकों को एलइडी टेलीविजन, मिक्सर ग्राइंडर, नॉन स्टीक तावा, फ्राइ पेन, मिल्क पॉट, बेडसीट के अलावा सांत्वना इनाम के रूप में बोतल सेट दिया जा रहा है.
गया कार्यालय से आये सीनियर एस्क्युटिव रोहित सिंह के साथ ही स्थानीय प्रभारी अजय कुमार ने विजेताओं को इनाम दिया. लोगों ने प्रभात खबर के इस प्रयास की बढ़ चढ़ कर सराहना किया. इनाम लेने अपने बच्चों के साथ पहुंची श्वेता कुमारी ने कहा कि अच्छा लग रहा है कि अखबार पढ़ने का लाभ लेने के बाद अब इनाम भी मिल रहा है. इनाम लेने के लिए पायल वर्मा, राहुल कुमार, विनय कुमार, शिल्पी कुमारी आदि कार्यालय पहुंचे. जानकारी हो कि लक्की ड्रॉ में दो सौ से अधिक लोगों को इनाम मिला है. शनिवार को भी सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक इनाम के सामान बांटे जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement