Advertisement
उड़ाही नहीं होने से जाम रहा मुख्य नाला, भरा पानी
नवादा सदर : बरसात से पहले नगर पर्षद द्वारा शहर में नालियों की उड़ाही किये जाने की पोल को मंगलवार को हुई बारिश ने खोल दी है. नगर पर्षद द्वारा शहर के अनेक इलाकों में नालियों की उड़ाही की गयी थी, लेकिन जिस मुख्य नाले से बरसात की पानी का निकास होना था, उसकी उड़ाही […]
नवादा सदर : बरसात से पहले नगर पर्षद द्वारा शहर में नालियों की उड़ाही किये जाने की पोल को मंगलवार को हुई बारिश ने खोल दी है. नगर पर्षद द्वारा शहर के अनेक इलाकों में नालियों की उड़ाही की गयी थी, लेकिन जिस मुख्य नाले से बरसात की पानी का निकास होना था, उसकी उड़ाही हुई ही नहीं. इसके परिणाम स्वरूप मंगलवार की रात पुरानी कचहरी रोड, थाना रोड, अनुमंडल कार्यालय सहित अनेक इलाका जलमग्न रहा. मंगलवार की शाम व रात में हुई बारिश ने नगर पर्षद की व्यवस्था को उजागर कर दिया.
गांधी स्कूल के बगल से होकर गुजरने वाले मुख्य नाले की उड़ाही संकट मोचन तक नहीं की गयी, जिसके कारण बरसात का पानी विजय बाजार व कचहरी रोड में लबालब भर गया. गांधी स्कूल के साथ ही कन्या इंटर विद्यालय व अनुमंडल कार्यालय में काफी समय तक पानी भरा रहा. देर रात से सुबह तक किसी तरह पानी का निकास हो सका. इसी तरह के हालत शहर के मेन रोड व ठठेरी गली में भी देखने को मिला. शहर की निचली दुकानों में बरसात का पानी भर गया.
मेन रोड में नहीं शुरू हुआ नाला निर्माण : शहर से जलजमाव की समस्या से निदान के लिए नगर विकास निधि से मेन रोड में एक करोड़ 10 लाख की लागत से प्रजातंत्र चौक से लेकर खुरी नदी पुल तक सड़क के दोनों किनारे नाला का निर्माण कराया जाना है.
विभाग द्वारा राशि भी उपलब्ध करा दी गयी है, इसके बाद भी अबतक नाला निर्माण का कार्य शुरू नहीं होने से इस बरसात में भी लोगों को जलजमाव से निजात नहीं मिल पाया है. नाला निर्माण के बाद मेन रोड, पुरानी बाजार, ठठेरी गली व सोनार पट्टी रोड का पानी सीधे खुरी नदी में गिरेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement