14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे में हो रहा न्याय के साथ विकास

नवादा नगर : अनगणित कुरबानियों, कठिन संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को हमें आजादी मिली है. आजादी के 69 वर्षों के लंबे सफर में देश कई मुकाम में आगे बढ़ा है. राज्य में न्याय के साथ विकास हो रहा है. बिहार के समावेशी विकास के लिए हमलोग दृढ़ संकल्पित हैं. उक्त बातें ग्रामीण विकास […]

नवादा नगर : अनगणित कुरबानियों, कठिन संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को हमें आजादी मिली है. आजादी के 69 वर्षों के लंबे सफर में देश कई मुकाम में आगे बढ़ा है. राज्य में न्याय के साथ विकास हो रहा है.
बिहार के समावेशी विकास के लिए हमलोग दृढ़ संकल्पित हैं. उक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए कही. हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित मुख्य राजकीय समारोह में सबसे पहले माननीय मंत्री द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया. परेड कमांडर परिचारी प्रवर रमेश कुमार साह के नेतृत्व में जिला शस्त्र बल, गृह रक्षावाहिनी बल, एनसीसी, स्काउट आदि के परेड दल के निरीक्षण के बाद तिरंगा झंडा फहराया. राष्ट्रगान के बाद संबोधन में प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में विकास के लिए अनेकों संभावनाएं व चुनौतियां दोनों है. सरकार की योजनाओं को सही ढंग से पालन करने मे सबके सहयोग की जरूरत है. ककोलत जल प्रपात का विकास कर राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए नौ करोड़ की योजना स्वीकृत कर इसे क्रियान्वित करने का काम शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री के सात निश्चय को पूरा करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि पूर्ण शराब बंदी से अपराध में कमी व शांति का माहौल आया है. ग्रामीण लोगों के बचत में भी वृद्धि हुई है.
आर्थिक हल युवाओं को बल, आरक्षित रोजगार, महिलाओं को अधिकार, हर घर बिजली लगातार, हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली नालियां, शौचालय निर्माण घर का सम्मान व अवसर बढ़े आगे पढ़, इन सात निश्चयों को पूरा करने के लिए चलाये जा रहे योजनाओं पर प्रभारी मंत्री ने अपने विचार रखे. उन्होंने लोक शिकायत निवारण अधिनियम का जिक्र करते हुए कहा कि जिले में अब तक कुल 878 परिवाद आयें है, जिनमें से 316 परिवादों का निष्पादन कर दिया गया है. मनरेगा के तहत 2015-16 में 72 करोड़ तीन लाख पैंतीस हजार सात सौ रुपये आये, इनमें 71 करोड़ 24 लाख खर्च किये गये हैं. 28 लाख 57 हजार श्रम दिवस का सृजन कर 66 हजार 787 परिवारों को इसके तहत लाभ दिया गया. इंदिरा आवास योजना के तहत 5 हजार 89 लाभुकों को आवास आवंटित किये गये हैं. जीविका के तहत जिले में अब तक 13 हजार 986 स्वयं सहायता समूह बने हैं.
704 ग्राम संगठन व 8 संकुल स्तरीय संगठन बनाकर महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है. कल्याण विभाग द्वारा एससी, एसटी, अल्पसंख्यक, पिछड़ी जाति, सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को योजना के तहत लाभ पहुंचाया जा रहा है. अत्याचार निवारण के तहत जनवरी से अब तक 94 लाभुकों के बीच 58 लाख 75 हजार रुपये बांटे गये हैं. जिले में संचालित 864 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को टीकाकरण, पोषाहार, स्कूल पूर्व शिक्षा प्रदान किये जा रहे हैं. जिले में यही कारण है कि लिंगानुपात में वृद्धि हुई है. नवादा में एक हजार बच्चों में 985 बच्चियां है, जो पूरे राज्य में सबसे अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें