Advertisement
स्टेशन पर कांवरियों के लिए न पेयजल न ही शौचालय की व्यवस्था
खुले में बैठ कर कांवरिये करते हैं ट्रेनों का इंतजार नवादा (सदर) : बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है के उद्घोष से सुबह से शाम तक स्टेशन परिसर गुंजायमान हो रहा है. सावन में प्रत्येक दिन देवघर जाने के लिए कांवरिया सुल्तानगंज से जल उठाने जाते हैं. लेकिन, स्टेशन पर रेलवे द्वारा कांवरियों के […]
खुले में बैठ कर कांवरिये करते हैं ट्रेनों का इंतजार
नवादा (सदर) : बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है के उद्घोष से सुबह से शाम तक स्टेशन परिसर गुंजायमान हो रहा है. सावन में प्रत्येक दिन देवघर जाने के लिए कांवरिया सुल्तानगंज से जल उठाने जाते हैं.
लेकिन, स्टेशन पर रेलवे द्वारा कांवरियों के लिए कोई विशेष सुविधा नहीं दिये जाने के कारण कांवरियों को काफी परेशानी हो रही है. स्टेशन परिसर में भी इन कांवरियों के लिए न तो स्टेशन प्रबंधक की ओर से और न ही किसी स्वयंसेवी संस्था की ओर से कोई सुविधा बहाल की गयी है. स्टेशन परिसर में कोई सुविधा नहीं रहने तथा प्रतीक्षालय भरे रहने के कारण कांवरिया खुले आकाश में बैठ कर ट्रेन का इंतजार करते हैं. पुरुष कांवरियों के साथ ही महिला व बच्चा कांवरिया को काफी परेशानी होती है.
शेड भी नहीं : नवादा के दोनों प्लेटफाॅर्म पर समुचित रूप से शेड की भी व्यवस्था नहीं है.
कांवरियों को बारिश के समय इससे परेशानी होती है. खासकर प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर ज्यादा बुरी स्थिति है. इस पर पेयजल व शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है. इसके लिए कांवरिया को प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बने शौचालय की सेवा लेनी पड़ती है. इससे महिला यात्रियों को भारी परेशानी होती है. उपलब्ध शौचालय की साफ-सफाई भी बेहतर नहीं रहने से लोगों का रेल प्रबंधन के प्रति नाराजगी रहती है.
ट्रेनों में भी सुविधा नहीं : किऊल-गया रेलखंड पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में यात्री सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण कांवरिया खासकर महिला कांवरिया को शौचादि में परेशानी होती है. सुल्तानगंज जाने वाली ट्रेन में किसी तरह सफर कर कांवरिया सुल्तानगंज पहुंच रहे हैं लेकिन, बाबा पर जल चढ़ाने के उपरांत लौटने में भी कांवरिया को परेशानी हो रही है.
ऐसे में नवादा जिले में वापस लौटने वाले कांवरियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. रेलवे के दैनिक यात्री संघ ने भी दानापुर मंडल प्रबंधक को पत्र भेज कर कांवरियों को होने वाली समस्या को ध्यान में रखकर ट्रेन सुविधा बहाल करने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement