नवादा न्यूज : 15 से 31 मई के बीच विद्यालय में करना होगा योगदान
प्रतिनिधि, गोविंदपुर.
मंगलवार को गोविंदपुर प्रखंड के तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय परिसर में टीआर-3 योजना के अंतर्गत 79 शिक्षकों को औपचारिक रूप से योगदान पत्र प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) कुमार शैलेंद्र के नेतृत्व में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिगंबर ठाकुर उपस्थित रहे. इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जानकारी दी कि यह नियुक्तियां प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक की कक्षाओं के लिए की गयी हैं. वर्गवार नियुक्त शिक्षकों की संख्या निम्न प्रकार है. कक्षा एक से पांच (हिंदी माध्यम) के लिए 25 शिक्षक, कक्षा एक से पाुच (उर्दू माध्यम) के लिए एक शिक्षक, कक्षा छह से आठ के लिए 18 शिक्षक, कक्षा नौ व 10 के लिए 20 शिक्षक, कक्षा 11 व 12 के लिए 15 शिक्षक हैं. इस प्रकार कुल 79 चयनित अभ्यर्थियों को योगदान पत्र दिये गये. नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी शिक्षकों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया कि वे 15 से 31 मई 2025 के बीच अपने-अपने निर्धारित विद्यालय में योगदान सुनिश्चित करें. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिगंबर ठाकुर ने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर योगदान नहीं करने वाले शिक्षकों को सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही विद्यालय में योगदान का अवसर दिया जायेगा, जो स्थिति के अनुसार बदल सकता है. बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह नियुक्ति क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा और समर्पण भाव से निभाएं, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से जुड़े कई अन्य कर्मी, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार भारती और अभ्यर्थियों के परिजन उपस्थित रहे. नियुक्ति पत्र पाकर शिक्षकों के चेहरे पर उत्साह और संतोष देखने को मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है