33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पर्षद में पास नहीं हो रहा मकान बनाने का नक्सा

नगर पर्षद में पास नहीं हो रहा मकान बनाने का नक्सा कई महीनों से नगर पर्षद का चक्कर लगा कर थक चुके हैं दर्जनों आवेदक14 वास्तुकारों का चयन के बाद भी नहीं हो रही नियुक्तिप्रतिनिधि4नवादा (सदर)जिला मुख्यालय में पिछले छह माह से अधिक समय से मकान निर्माण कार्यों में कमी आ गयी है. मकान निर्माण […]

नगर पर्षद में पास नहीं हो रहा मकान बनाने का नक्सा कई महीनों से नगर पर्षद का चक्कर लगा कर थक चुके हैं दर्जनों आवेदक14 वास्तुकारों का चयन के बाद भी नहीं हो रही नियुक्तिप्रतिनिधि4नवादा (सदर)जिला मुख्यालय में पिछले छह माह से अधिक समय से मकान निर्माण कार्यों में कमी आ गयी है. मकान निर्माण की कमी का कारण बालू का उठाव व ईंट भट्ठों से ईंट का उत्पादन नहीं है. बल्कि नगर पर्षद से मकानों का नक्सा पास नहीं होने के कारण भवन निर्माण का कार्य नहीं हो पा रहा है. नगर पर्षद ने 14 वास्तुकारों का चयन नगर पर्षद में नक्सा निर्माण कार्य के लिए किया था. परंतु चयन के बाद उनकी नियुक्ति नहीं हो पाने से नक्सा निर्माण व पास करने का काम छह महीनों से बंद है. नक्सा पास कराने के लिए आवेदक नगर पर्षद का पिछले कई महीनों से चक्कर लगा कर थक चुके हैं. फिर भी नक्सा पास कराने संबंधी कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है. विभिन्न बैंकों से लोन लेकर भवन निर्माण का कार्य शुरू करने की मंशा रखनेवाले लोगों के दिलों पर कुठाराघात हो रहा है. नक्सा पास नहीं होने से बैंक लोन नहीं दे रही है. बैंक से लोन नहीं मिलने पर भवन निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है. नगर पर्षद में पांच दर्जन से अधिक आवेदक नक्सा पास कराने के लिए आवेदन देकर चक्कर लगा रहे हैं. इस संबंध में कोई भी कुछ स्पष्ट जवाब देने को तैयार नहीं है. नगर पर्षद की इस लापरवाही से मकान बनाने का मंशा पाल रखने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों ने तो बगैर नक्सा पास कराये ही भवन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है, जो नगर पर्षद भवन अधिनियम के विरुद्ध है. लोगों का कहना है कि नगर पर्षद में नक्सा पास करनेवाले वास्तुकार ही नहीं हैं, तो उनके इंतजार में कितने दिनों तक भवन निर्माण कार्य को रोका रखा जाये. इससे तो बेहतर है कि खुद ही मकान का डिजाईन तैयार कर मकान निर्माण किया जाये. प्राइवेट इंजीनियरों से तैयार किये गये नक्सा को भी नगर पर्षद पास नहीं करती है. इसके परिणाम स्वरूप मुख्यालय के चौक चौराहों पर भी बगैर नक्सा पास कराये ही धड़ल्ले से मकानों का निर्माण किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें