नवादा न्यूज : शराब धंधेबाज फरार होने में सफल
प्रतिनिधि, कौआकोल.
स्थानीय थाना क्षेत्र के कौआकोल-रोपवेल मुख्य पथ पर गुलरियातरी मोड़ के निकट कौआकोल पुलिस ने बुधवार को एक टेंपो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. कौआकोल थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से एक टेंपो में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छिपाकर कौआकोल की ओर ले जायी जा रही है. सूचना की पुष्टि के लिए एएसआइ रामलखन शर्मा कि नेतृत्व में पुलिसबल को भेजा गया. इसके बाद पुलिस ने कौआकोल की ओर आ रहे टेंपो को रोकर तलाशी ली. इस बीच टेंपो चालक व शराब धंधेबाज फरार हो गया. तलाशी के दौरान पुलिस ने 74 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने बरामद शराब व टेंपो को जब्त कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है