मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन छह सूत्री मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना फोटो-4प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयबिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देशानुसार गुरुवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. संघ के अध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद सिंह की अध्यक्षता व प्रधान सचिव ब्रज किशोर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आयोजित धरने में संबोधित करते हुए शिक्षकों ने कहा कि मांगें पूरी होने तक संघ की ओर से चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. संघ के सदस्यों ने बताया कि राज्य के सभी प्रारंभिक (मध्य) विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के पद व स्नातक प्रशिक्षित के पदों पर प्रोन्नति व पदस्थापन की प्रक्रिया पूर्ण करने, छठे वेतनमान की अनुशंसाओं में केंद्र सरकार द्वारा किये गये संशोधनों को लागू करने, 34,540 के शिक्षकों का गृह जिला में स्थानांतरित सुनिश्चत करने, राज्य में एसीपी व पुराने शिक्षकों के प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति की प्रक्रिया नियमित करने, नियोजित शिक्षकों के सेवाशर्तों में सुधार करते हुए स्नातक शिक्षकों को आठ वर्ष की बजाय दो वर्ष पर एक हजार की वृद्धि व स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करने व शिक्षा में गुणात्मक विकास के लिए प्रारंभिक विद्यालयों में सर्वाधिक व वार्षिक परीक्षा आयोजित करने की मांग शामिल है. धरने में संजय पासवान, अशोक कुमार सिंह, मुरली मनोहर प्रसाद, शमशेर आलम, प्रफुल्ल कुमार, मनोज कुमार झा, अलखदेव प्रसाद यादव, अयोध्या पासवान, ललितकेश्वर शर्मा, रविशंकर कुमार, कमलेश कुमार सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन छह सूत्री मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना फोटो-4प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयबिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देशानुसार गुरुवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. संघ के अध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद सिंह की अध्यक्षता व प्रधान सचिव ब्रज किशोर प्रसाद सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement