छठ आज से शुरू, बाजारों में लौटी रौनक मेसकौर (नवादा) : लोक आस्था का चार दिवसीये छठ महापर्व आज से शुरू हो गया है। महापर्व को लेकर बजारों में चहल पहल बढ़ गई है। प्रखण्ड के तमाम सभी दस पंचायतों के बजारों में पूजा को लेकर फुटपाथी दुकानें सज गई है। फुटपाथों पर दुकानदार बाँस से निर्मित कलसु, टोकरी, नारियल, आदि की विक्री शुरू कर दिये हैं। इसके बलावा पूजा को लेकर इन दुकानदर द्वारा स्टॉक मँगाया जा रहा है। बजारों में जगह जगह पूजन सामग्री घी चावल फल आदि की दुकानें सजने लगी है। बजारा में आज से खरीदारी शुरू हो गयी है बता दें कि लोक आस्था का महापर्व आज से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा। आज व्रतधारी बाल में मिट्टी लगाकर तलाब, पोखर, नदी, मंे स्नान कर भगवान सूर्य को जल अर्पित कर पूजा-अर्चना करेंगें। इसके बाद चावल, चना के दाल, लौकी की सब्जी, सिंधा नमक एवं शुद्घ घी में बनाकर प्रसाद ग्रहण करेंगें। तत्पश्चात् 16 नवम्बर को खड़ना का व्रत रहेगा। खड़ना में व्रतधारी पूरे दिन उपवास रहते हैं। शाम में दूध गेहुँ के आटे से बनी रोटी तथा गुड़ से निर्मित खीर बनाकर खड़ना करेंगें। प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात् चंद्रमा को नमन करने की पंरपरा है। इसके बात छत्तीस घंटें को निर्जला उपवास शुरू हो जाता है। 17 नवम्बर को व्रतधारी अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ देगें वही 18 नवम्बर को उदयीमान सूर्य को अर्ध के साथ हीे लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व समाप्त हो जाएगा।
BREAKING NEWS
छठ आज से शुरू, बाजारों में लौटी रौनक
छठ आज से शुरू, बाजारों में लौटी रौनक मेसकौर (नवादा) : लोक आस्था का चार दिवसीये छठ महापर्व आज से शुरू हो गया है। महापर्व को लेकर बजारों में चहल पहल बढ़ गई है। प्रखण्ड के तमाम सभी दस पंचायतों के बजारों में पूजा को लेकर फुटपाथी दुकानें सज गई है। फुटपाथों पर दुकानदार बाँस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement