21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे चला रहा टेंपो,यात्रियों की जान पर आफत

बच्चे चला रहा टेंपो,यात्रियों की जान पर आफत नाबालिक चालकों को देख सिहर जाता है यात्रियों का दिलयात्रा के दौरान यात्री लेते हैं अल्ला का नामएसडीपीओ का आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं धमौल थाना प्रभारीफोटो-2धमौल मुख्य बाजार की सड़कों पर नाबालिक चालक धड़ल्ले से तीन पहिया वाहन को चला रहे हैं. इस कारण […]

बच्चे चला रहा टेंपो,यात्रियों की जान पर आफत नाबालिक चालकों को देख सिहर जाता है यात्रियों का दिलयात्रा के दौरान यात्री लेते हैं अल्ला का नामएसडीपीओ का आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं धमौल थाना प्रभारीफोटो-2धमौल मुख्य बाजार की सड़कों पर नाबालिक चालक धड़ल्ले से तीन पहिया वाहन को चला रहे हैं. इस कारण आम लोगों की जान शामत में है़ कम उम्र के लड़के अधिकांशत: चालक बनकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है़ जबकि प्रशासन टुकर टुकर देख रहे हैं़ कम उम्र के ये जोशीले चालक काम में कोई कोताही नही बरतते. इसके साथ ही ये मजदूरी भी कम लेते हैं़ इस कारण ये वाहन मालिकों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं़ जबकि यात्री इन नाबालिक चालकों को देख सिहर उठते हैं़ लोगों कि बात माने तो कम खर्च में अधिक आमदनी देने के कारण अधिकांश वाहन मालिक ऐसे नाबालिक चालको को रखना पसंद करते हैं़ बिना ट्रेनिंग के हंसी मजाक के क्रम में ड्राइविंग संभालने वाले ये चालक अक्सर दुर्घटना के शिकार बन रहे हैं.स्थिति यथावत रही तो निकट भविष्य में कोई बड़ी अप्रिय घटना हो सकती है.क्या है सजा का प्रावधान -कानूनी तौर पर नाबालिकों को वाहन चलाना दंडनीय अपराध है. ऐसा करते पकड़े जाने पर नाबालिक चालकांे के अभिभावकों को दस वर्ष की कैद का प्रावधान है.यह सजा मोटर वाहन अधिनियम 1998 की धारा 304 के तहत दी जाती है़ पर आकड़े बताते हैं कि आज भी धड़ल्ले से नाबालिक वाहन चला रहे हैं जबकि ऐसी सजा आज तक किसी को नहीं मिल पायी है. इसे प्रशासनिक उदासीनता कहें या उपेक्षा. यही कारण है कि सड़क दुर्घटना में काफी इजाफा हुआ है.क्या कहते हैं अधिकारी-30 अक्टूबर को थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक में धमौल थाना प्रभारी अरविंद कुमार को सख्त निर्देश देते हुए कहा था की वाहनों की जांच व ड्राइविंग लाइसेंस की भी जांच की जाए. नहीं होने की स्थिति में वाहनों को जब्त कर कानूनी कारवाई की जाए. परन्तु आज लगभग दो सप्ताह होने को है न ही वाहनो की जांच शुरू हुई और न ही ड्राइविंग लाइसेंस की जांच हुई.रामपुकार सिंह ,एसडीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें