Advertisement
”चहुंमुखी विकास के लिए करें वोट”
हिसुआ. महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी कौशल यादव ने बुधवार को हिसुआ नगर पंचायत के मतदाताओं से रू-ब-रू हुए और वोट मांगे. कई मुहल्लों में मतदाताओं ने उनसे क्षेत्र की दशा व विकास की स्थिति भी बयां की. कौशल यादव ने मतदाताओं से बिहार के विकास को और तेजी देने के लिए महागंठबंधन का हाथ मजबूत […]
हिसुआ. महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी कौशल यादव ने बुधवार को हिसुआ नगर पंचायत के मतदाताओं से रू-ब-रू हुए और वोट मांगे. कई मुहल्लों में मतदाताओं ने उनसे क्षेत्र की दशा व विकास की स्थिति भी बयां की. कौशल यादव ने मतदाताओं से बिहार के विकास को और तेजी देने के लिए
महागंठबंधन का हाथ मजबूत करने की अपील की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में बिहार को ऊंचाई पर पहुंचने, विकास की गंगा बहने व विश्व स्तर पर पहचान बनने की बात कही. साथ ही, अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ, सामाजिक न्याय दिलाने, सड़क, बिजली, शिक्षा व आधुनिकीरण के क्षेत्र में बिहार को आगे आने का हवाला दिया. उन्होंने लोगों से संप्रदायिकता व धर्म के नाम पर राजनीति करनेवालों के झांसे व भ्रम से बचने की अपील की.
नगर के अंदर बाजार, नाला पर, महादेव मोड़, हिसुआ डीह, कुर्मी टोला, पांचू गढ़ व पांचू बाजार सहित पूरे नगर पंचायत का भ्रमण किया. इस मौके पर मसीहउद्दीन, रामदेव यादव, नगर पंचायत अध्यक्षा शोभा देवी, उपाध्यक्ष मनोज यादव, सदानंद पटेल उर्फ चीना, दीपू यादव, शंभु ठाकुर, दयानंद शर्मा, अरविंद चंद्रवंशी, जीवन लाल, उपेंद्र यादव, मनोज मंडल, वार्ड पार्षद सुनीता देवी सहित क्षेत्र के जदयू , राजद व गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement