नवादा कार्यालय. भाजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार को सोमवार की सुबह उनके मोबाइल पर जान मारने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में जिलाध्यक्ष ने नगर थाना में शिकायत पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है. पत्र में बताया है कि सोमवार की सुबह 9-10 बजे के बीच मोबाइल नंबर 9006361592 व 8578063976 से एक कॉल आया.
इस पर मुङो भद्दी गाली देकर जान मारने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में जिलाध्यक्ष ने पार्टी के प्रदेश नेताओं को भी दूरभाष पर सूचना दे दी है. नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. इसकी जांच करायी जा रही है.