नवादा : शहर के प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल के परिसर में नियोजन मेला लगा. इसमें 1373 आवेदन मिले. इसमें 586 आवेदकों चयन ऑन स्पॉट किया गया. इतनी संख्या में युवाओं को नौकरी मिलने से उनके चेहरे पर खुशी छायी रही.
Advertisement
586 बेरोजगारों को मिला रोजगार
नवादा : शहर के प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल के परिसर में नियोजन मेला लगा. इसमें 1373 आवेदन मिले. इसमें 586 आवेदकों चयन ऑन स्पॉट किया गया. इतनी संख्या में युवाओं को नौकरी मिलने से उनके चेहरे पर खुशी छायी रही. इससे पहले नियोजन मेला का उद्घाटन करते हुए डीएम ललन जी ने कहा कि नियोजन […]
इससे पहले नियोजन मेला का उद्घाटन करते हुए डीएम ललन जी ने कहा कि नियोजन मेला का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारों विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराना है. जब गांव के युवाओं को रोजगार मिलेगा तभी जमीनी स्तर पर बेरोजगारी दूर हो सकेगी. जरूरत है नियोजन के अवसरों का लाभ बिहार के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण बेरोजगारों तक पहुंचाने की. सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है.
उन्होंने कहा कि 11 मार्च को गांधी इंटर विद्यालय में लगे नियोजन मेला में भी 1690 बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया था. जिला प्रशासन यह प्रयास करेगा कि उच्च शिक्षा प्राप्त जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए भी अधिक से अधिक अवसर प्रदान किया जाये. नियोजन मेले में गाजियाबाद की एलएंडटी कंपनी ने 70, भारत इंडस्ट्रीयल गार्ड सूरत ने 88, टाटा नगर कोणार्क सिक्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड ने 120, जी फॉर एस सिक्यूरिटी ने 36, मीसा सिक्युरिटी सूरत गुजरात ने 60, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस दिल्ली ने 15, वर्ल्ड वाईड स्मॉल डायमंड मेन्यूफे, रिंग कंपनी लिमिटेड भोपाल ने 16 अभ्यर्थियों का चयन किया.
इस अवसर पर डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी श्याम प्रकाश शुक्ल, डीपीओ सर्वशिक्षा बालेश्वर यादव जिला कोषागार पदाधिकारी, प्राचार्य प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement