गांधी इंटर विद्यालय में मंच व पंडाल लगाने का काम शुरू हो गया है. जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ ही कई गण्यमान्य अतिथि संगीत संध्या में मौजूद रहेंगे. म्यूजिकल नाइट प्रोग्राम में गायिका देवी के गीतों की स्वर लहरियां जिला वासियों को नयी ताजगी भरने का काम करेगी. 28 जून को शाम छह बजे से म्यूजिकल नाइट प्रोग्राम की शुरुआत होगी.
प्रोग्राम के लिए लीड स्पांसर आदर्श होम डेवलपर्स, पावर्ड वाई महिंद्रा टू व्हीलर शोरूम, एसोसिएट स्पांसर दिल्ली पब्लिक स्कूल, को-स्पांसर युवा होंडा रामनगर, पार्टनर्स राजघराना मेगामार्ट, आवासीय ब्राइट कैरियर अकादमी, शारदा एजेंसी, द रेमंड शॉप, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, बुद्धा आइटीआइ, मॉडर्न ग्रुप ऑफ एजुकेशन, सूर्या ऑटो मोबाइल्स का पूरा साथ व सहयोग मिल रहा है.