31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तनाव को कम करेगी म्यूजिकल नाइट

नवादा (नगर): तनाव भरी जिंदगी में सुरमयी संगीत की धूम मचाने के लिए प्रभात खबर द्वारा म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया है. म्यूजिकल नाइट का आयोजन रविवार को गांधी इंटर विद्यालय के मैदान में किया जा रहा है. भोजपुरी की गायिका देवी की अगुआई में म्यूजिकल नाइट का आयोजन होगा. देवी के गीतों की […]

नवादा (नगर): तनाव भरी जिंदगी में सुरमयी संगीत की धूम मचाने के लिए प्रभात खबर द्वारा म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया है. म्यूजिकल नाइट का आयोजन रविवार को गांधी इंटर विद्यालय के मैदान में किया जा रहा है. भोजपुरी की गायिका देवी की अगुआई में म्यूजिकल नाइट का आयोजन होगा. देवी के गीतों की महफिल सजाने के लिए जिले में तैयारी चल रही है. प्रभात खबर के साथ हमारे लीड स्पांसर, स्पांसर, को-स्पांसर व पार्टनर पूरा सहयोग कर रहे हैं.

गांधी इंटर विद्यालय में मंच व पंडाल लगाने का काम शुरू हो गया है. जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ ही कई गण्यमान्य अतिथि संगीत संध्या में मौजूद रहेंगे. म्यूजिकल नाइट प्रोग्राम में गायिका देवी के गीतों की स्वर लहरियां जिला वासियों को नयी ताजगी भरने का काम करेगी. 28 जून को शाम छह बजे से म्यूजिकल नाइट प्रोग्राम की शुरुआत होगी.

प्रोग्राम के लिए लीड स्पांसर आदर्श होम डेवलपर्स, पावर्ड वाई महिंद्रा टू व्हीलर शोरूम, एसोसिएट स्पांसर दिल्ली पब्लिक स्कूल, को-स्पांसर युवा होंडा रामनगर, पार्टनर्स राजघराना मेगामार्ट, आवासीय ब्राइट कैरियर अकादमी, शारदा एजेंसी, द रेमंड शॉप, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, बुद्धा आइटीआइ, मॉडर्न ग्रुप ऑफ एजुकेशन, सूर्या ऑटो मोबाइल्स का पूरा साथ व सहयोग मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें