नवादा (नगर). किताबों के बिना पढ़ाई करने को विवश है स्कूली बच्चे. जिले के सरकारी स्कूलों में दूसरी, चौथी, पांचवीं कक्षा के बच्चों के लिए किताबें उपलब्ध नहीं हुई है. ऐसी स्थिति में बगैर किताबों की ही पढ़ाई हो रही है. अप्रैल से नये सत्र की पढ़ाई शुरू होने के बाद पहले गरमी की छुट्टी व अब किताबें नहीं रहने के कारण विद्यार्थी छुट्टी मना रहे हैं.
विद्यार्थी स्कूल तो पहुंच रहे हैं, लेकिन किताबों के बिना पढ़ाई करें तो कैसे. कई प्रखंडों में तो अब तक उपलब्ध किताबों का वितरण भी बच्चों के बीच नहीं हो पाया है. अभ्यास मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुष्कर कुमार अरुण ने कहा कि जैसे तैसे पुराने विद्यार्थियों से किताबों की व्यवस्था करके बच्चों की पढ़ाई पूरी की जा रही है. किताबें नहीं रहने से सिलेबस पूरा कैसे होगा यह बढ़ प्रशन है.