17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केस उठाने की दे रहे धमकी

नवादा कार्यालय: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर निवासी स्व शंभु प्रसाद की विधवा मनीता देवी पति के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दर-दर गुहार लगा रही है. पुलिसिया कार्रवाई पर रोष जताते हुए विधवा अपनी दो बच्चों के साथ पुलिस के आला अधिकारियों के दरवाजे पर दस्तक दे रही है. परंतु, कार्रवाई के नाम पर […]

नवादा कार्यालय: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर निवासी स्व शंभु प्रसाद की विधवा मनीता देवी पति के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दर-दर गुहार लगा रही है.
पुलिसिया कार्रवाई पर रोष जताते हुए विधवा अपनी दो बच्चों के साथ पुलिस के आला अधिकारियों के दरवाजे पर दस्तक दे रही है. परंतु, कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. 29 मई 2015 की रात में शंभु प्रसाद की हत्या कर लाश को फेंक दिया गया था. इस हत्याकांड में भोनु यादव, इनो यादव, बबलू यादव व कारू यादव आरोपित बनाया गया था. पति शंभु प्रसाद की हत्या के बाद मनीता खुद को असहाय महसूस कर रही है.
मनीता ने पुलिस-प्रशासन एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की अपील की है. पत्र में कहा गया है कि हत्या कांड के आरोपित बनाये गये अपराधियों ने पूर्व में भी हमारे ससुर व भसुर को जान से मारने की धमकी दे रखी थी. कांड के आरोपित खुलेआम घूम कर मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे है. गौर तलब हो की 29 मई की हत्या कर लाश को फेंक दिये जाने के बाद एनएच-31 पर सूरज पेट्रोल पंप के पास ग्रामीणों ने जाम लगाया था, जिसमें प्रशासन की ओर से अंत्येष्टि के लिए 20 हजार रुपये की राशि दी गयी थी. अपराधियों को जल्द पकड़ने का भी आश्वासन भी दिया गया था. परंतु, अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से मनीता देवी ने प्रशासन से गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें