Advertisement
मौसमी फलों से पट गया बाजार
कई जगहों से मंगाये जा रहे खीरा व तरबूज गरमी बढ़ने के साथ ही बिक्री में आ रही तेजी नवादा (सदर) : जैसे-जैसे गरमी की तपिश बढ़ रही है बाजार में मौसमी फलों की बिक्री बढ़ रही है. हर रोज कई जगहों से तरबूज व खीरा मंगाये जा रहे हैं. शहर की विभिन्न प्रमुख सड़कों […]
कई जगहों से मंगाये जा रहे खीरा व तरबूज
गरमी बढ़ने के साथ ही बिक्री में आ रही तेजी
नवादा (सदर) : जैसे-जैसे गरमी की तपिश बढ़ रही है बाजार में मौसमी फलों की बिक्री बढ़ रही है. हर रोज कई जगहों से तरबूज व खीरा मंगाये जा रहे हैं. शहर की विभिन्न प्रमुख सड़कों के किनारे फल व सब्जी विक्रेताओं द्वारा इनके ढेर लगा कर बेचे जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, लगातार चल रहे पुरबइया हवा के कारण इनकी उपज में वृद्धि हुई है. हाल तक महंगा बिकनेवाला तरबूज बाजार में सस्ता होने लगा है. उपभोक्ता भी मौसमी फलों के उपयोग में पीछे नहीं है.
गरमी से बचने के लिए लोग इस मौसम में ककड़ी, खीरा, तरबूज, आम, लीची आदि मौसमी फलों का लुत्फ उठाते हैं. इन फलों से काफी मात्र में पानी व खनिज लवण की मौजूदगी मिलती है. दुकानदारों का कहना है कि जैसे-जैसे गरमी की तपिश बढ़ रही है, खपत में तेजी आ रही है. विभिन्न जिलों से भी भारी मात्र में तरबूज आ रहे हैं. बाजार में लगभग ट्रक से अधिक तरबूज की बिक्री हो रही है.
जूसवालों की चांदी
ऐसे तो कमोबेश जूस की बिक्री सालों भर हर मौसम में होता है. परंतु, गरमी की तपिश तेज होते ही जूस बेचने वाले दुकानदारों की भारी चलती आ गई है. कभी-कभी तो जूस दुकानों पर इतनी भीड़ होती है कि अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में दुकानदार की बल्ले-बल्ले हो रही है.
प्याऊ की व्यवस्था नहीं
जीवन में सबसे अधिक पुण्य कमाना है, तो प्यासे को पानी पिलाओ. शहर में दर्जनों ऐसे बड़े-बड़े धन्ना सेठ हैं, जो प्यासे को पीने का पानी के लिए प्याऊ की व्यवस्था शहर के सभी चौक-चौराहों पर व्यवस्था कर सकते हैं. इस व्यवस्था से उनकी आर्थिक स्थिति पर पाई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा. बावजूद अभी तक शहर के किसी चौक -चौराहों पर प्याऊ कीव्यवस्था नहीं हो सकी है.
आम अभी है आम आदमी से दूर
फलों का राजा आम के अभी बाजार में नहीं उतरने से आम आदमी के जायका कुछ फीका रह रहा है. बाजार में सिर्फ जूस बनाने वाले आम का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन, यह आम रासायनिक पदार्थो से पके होने के कारण लोग उन्हें हाथ लगाने से भी परहेज कर रहे हैं.
कारोबारियों की माने, तो अच्छी क्वालिटी के आम आने में अभी देर है. मालदह आम रोहिणी नक्षत्र में पकना शुरू होता है. तभी बाजारों में जायकेदार आम खाने को मिलेंगे. फिलहाल आम लोगों को अच्छे आमों की बेसब्री से इंतजार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement