हिसुआ: प्रखंड के बगोदर गांव में शुक्रवार को वृक्ष, गौ, कन्या व भारतीय संस्कृति की सुरक्षा व बौद्धिकता को बनाये रखने के लिए यज्ञ आयोजित हुआ. मां कल्याणी संस्था की ओर से दिन में यज्ञ व रात को जागरण आयोजित हुआ. रामचरितमानस के सुंदर कांड का वाचन सहित पूजा-अर्चना व आहूति का कार्यक्रम हुआ.
विधायक अनिल सिंह ने देश की सभ्यता-संस्कृति को बचाये रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम के आयोजन को सराहनीय बताया और वृक्ष, गौ व कन्या की रक्षा से ही सृष्टि को बचे रहने की बात कही. गांव की पांच कन्याओं को विवाह आदि कार्य के लिए कल्याणी संस्था की ओर से 11-11 हजार रुपये विधायक के हाथों दिया गया. गांव की पूनम, सुलेखा, गुड़िया, गूंजा व स्वाति को रुपये मिला.
यज्ञ व रामचरितमानस के पाठ के बाद भक्ति जागरण का कार्यक्रम गुंजन बिहारी सहित टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया. आयोजन में शैलेश कुमार मिश्र, कारी सिंह, चुन्नु सिंह, मुरारी सिंह, पंकज कुमार, प्रमोद कुमार आदि जुटे हुए थे. मौके पर कन्हैया कुमार बादल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह आदि उपस्थित थे. मंच संचालन नीरज कुमार ने किया.