17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरेलू उत्पाद कर रहे सपने साकार

छोटे उद्यमी स्वरोजगार कर दूसरों को दे रहे रोजगार नवादा (नवादा) : चटोरी, मुरमुर, लटर-पटर, चालू भुजिया, मोमो, खट्टा-मीठा जैसे घरेलू प्रोडक्ट बहुराष्ट्रीय कंपनियों के उत्पादों को टक्कर दे रहे हैं. स्थानीय स्तर पर निर्मित चिप्स, टॉफी, मिक्चर सेब, नमकीन जैसे घरेलू उद्योग के उत्पाद भी बाजारों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं और […]

छोटे उद्यमी स्वरोजगार कर दूसरों को दे रहे रोजगार
नवादा (नवादा) : चटोरी, मुरमुर, लटर-पटर, चालू भुजिया, मोमो, खट्टा-मीठा जैसे घरेलू प्रोडक्ट बहुराष्ट्रीय कंपनियों के उत्पादों को टक्कर दे रहे हैं. स्थानीय स्तर पर निर्मित चिप्स, टॉफी, मिक्चर सेब, नमकीन जैसे घरेलू उद्योग के उत्पाद भी बाजारों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं और आत्मनिर्भर बन कर दूसरों को रोजगार भी दे रहे हैं.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं में स्कील डेवलप करा कर मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं. सरकार की इस योजना के धरातल पर उतरने में तो काफी वक्त लगेगा, लेकिन जिले में दर्जनों ऐसे युवा उद्यमी हैं. जो छोटे स्तर पर व्यवसाय शुरू करके न केवल खुद की आमदनी बढ़ाएं है. बल्कि दूसरे लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं. सरकारी सहायता लिए बगैर छोटे उद्यमी बाजार में अपने प्रोडक्ट उतार रहे हैं.
कम मुनाफे पर ही हो रहा व्यवसाय
प्रतियोगी बाजार में छोटे उत्पादकों का अधिकतर मुनाफा थोक व खुदरा व्यापारी उठा ले जाते हैं. काफी कम मुनाफे पर घरेलू उत्पादों को बेचा जाता है. मध्यम व निम्न वर्ग के बच्चों को सस्ती दर पर टॉफी, चिप्स, बिस्कीट, मिर आदि प्रोडक्ट इनके द्वारा उपलब्ध कराया जाता है. इन उत्पादों का सबसे बड़ा खरीदार यही छोटे बच्चे हैं.
ब्रांडिंग व गुणवत्ता की कमी
छोटे स्तर पर शुरू किये गये इन लघु उद्योगों को घर के सदस्यों द्वारा ही बनाया जाता है. फिंगर चिप्स, दालमोट, मिक्श्चर, टॉफी, पचनोल आदि बनाने में घर के सदस्यों के अलावा दो-चार बाहरी लोगों को पैकिंग के लिए रखा जाता है. निर्मित उत्पाद की गुणवत्ता क्या है.
इसकी जांच की कोई विशेष व्यवस्था नहीं होती है. साथ ही ब्रांडिंग को लेकर भी कोई विशेष व्यवस्था नहीं की जाती है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्मित चिप्स लेज, कुरकुरे आदि को टक्कर देने के लिए इन घरेलू उत्पादों के पास कोई व्यवस्था नहीं होती है. बहरहाल मध्यम व निम्न स्तर के घरों के बच्चे ही इन घरेलू उत्पादों के ग्राहक मुख्य रूप से होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें