Advertisement
पार नवादा में चार स्थानों से निकली झांकी
नवादा (नगर) : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पार नवादा में चार स्थानों से रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गयी. बिजली ऑफिस के सामने भदौनी सद्भावना चौक, पार नवादा देवी स्थान, बजरंग नगर रेलवे क्रॉसिंग व मस्तानगंज पंचमुखी हनुमान मंदिर से शोभायात्राा निकली गयी. बिजली ऑफिस के सामने से निकाले गये भव्य शोभायात्रा में डीजे साउंड […]
नवादा (नगर) : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पार नवादा में चार स्थानों से रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गयी. बिजली ऑफिस के सामने भदौनी सद्भावना चौक, पार नवादा देवी स्थान, बजरंग नगर रेलवे क्रॉसिंग व मस्तानगंज पंचमुखी हनुमान मंदिर से शोभायात्राा निकली गयी.
बिजली ऑफिस के सामने से निकाले गये भव्य शोभायात्रा में डीजे साउंड के अलावे भगवान शिव के साथ उनके भूत-पिसाचों की टोली व बीर बजरंग वली आकर्षण का केंद्र बने हुए थे. देवी स्थान के पास से बैंड बाजा व डीजे साउंड के साथ राम भक्तों की अपार भीड़ जुटी हुई थी. बजरंग नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास से टमटम, डीजे बैंड आदि में बजते जयश्री राम के नारों के साथ नाचते गाते हुए आगे बढ़े. मस्तानगंज पंचमुखी मंदिर के पास से बैलगाड़ी पर सवार झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही.
शोभायात्रा में 2013 के रामनवमी जुलूस के बाद मारे गये गोरेलाल यादव की याद में उनकी तसवीर को शोभायात्रा के साथ रखा गया था. सभी स्थानों से निकाली गयी शोभायात्रा मस्तानगंज पंचमुखी हनुमान मंदिर में इकट्ठी हुई वहीं से चार स्थानों की शोभायात्रा एक साथ अंसारनगर, बुंदेलखंड, मिरदाह टोली, रजाैली बस स्टैंड, गया रोड, सद्भावना चौक होते हुए शोभ मंदिर में जाकर संपन्न हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement