17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन 13 परीक्षार्थी निष्कासित

नवादा (नगर) : जिले में कदाचार के साथ मैट्रिक की परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई. जिले में 38 केंद्रों पर हो रही परीक्षा में पहले दिन 12 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. जबकि, 12 अभिभावकों को भी चोरी कराते पकड़ा गया. जिल केंद्रों पर चोरी करते पकड़ा गया उसमें नवादा में […]

नवादा (नगर) : जिले में कदाचार के साथ मैट्रिक की परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई. जिले में 38 केंद्रों पर हो रही परीक्षा में पहले दिन 12 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. जबकि, 12 अभिभावकों को भी चोरी कराते पकड़ा गया.
जिल केंद्रों पर चोरी करते पकड़ा गया उसमें नवादा में संत जोसेफ स्कूल से तीन, सत्येंद्र इंटर विद्यालय से तीन, इराकी उर्दू इंटर विद्यालय से एक व सीताराम साहू कॉलेज से एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. जबकि, रजाैली में मथुरासिनी इंटर कॉलेज से एक, कन्या मध्य विद्यालय से एक, मध्य विद्यालय बालक से एक तथा साउथ सीटी पब्लिक स्कूल से एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया.
इधर, हिसुआ के इंटर स्कूल केंद्र से भी एक परीक्षार्थी को डीएसओ धीरेंद्र कुमार ने निष्कासित किया. परीक्षा में कदाचार करा रहे 12 अभिभावकों को विभिन्न परीक्षा केंद्रों से गिरफ्तार किया गया है. जिसे बाद में जुर्माना लेकर छोड़ा गया. मैट्रिक की परीक्षा में कदाचार रोकने के सरकारी दावा खोखला दिख रहा है. सभी परीक्षा केंद्रों पर दीवारों व खिड़कियों के सहारे चिट-पुरजा पहुंचाया जा रहा है.
पहले दिन परीक्षा केंद्रों के बाहर जबरदस्त भीड़ दिखी. परीक्षा शुरू होने के घंटों पहले से अभिभावक व परीक्षार्थी जमा होने लगे. सीट प्लानिंग सहित अन्य जानकारी के लिए परीक्षार्थी के साथ अभिभावक भी परीक्षा केंद्रों पर जमे हुए थे. दूसरी पाली के पहले भीड़ अधिक बढ़ गयी. क्योंकि, दूसरी पाली में परीक्षा देने वाले अभिभावक व परीक्षार्थी भी परीक्षा केंद्रों के पास जमा हो गये. इससे संकीर्ण स्थानों पर बने स्कूलों में अधिक समस्या हुई.
उड़नदस्ता टीम रहा सक्रिय
उड़नदस्ता टीम विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर परीक्षा में नकल रोकने की जुगत में दिखा. वरीय उप समाहर्ता सुनील कुमार पार नवादा क्षेत्र के संत जोसेफ स्कूल, सीताराम साहू कॉलेज आदि परीक्षा केंद्रों पर जाकर कदाचार रोकने में जुटे दिखे. इधर, परीक्षा को लेकर शहर की ट्रैफिक का हाल भी खराब रहा.
चोरी कराते 20 धराये
रजौली. मैट्रिक परीक्षा के पहले ही दिन कदाचार मुक्त परीक्षा की पोल खुल गयी. रजाैली के सात केंद्रों पर कदाचार देखने को मिली. इधर, एलआरडीसी रवींद्र नाथ गुप्ता ने चोरी करने नहीं देंगे के अंदाज में छह परीक्षार्थियों को निष्कासित किया. साथ ही सभी कदाचार करने के आरोप में 20 नकलचियों को पकड़ा.
पहले दिन 26 परीक्षार्थियों से 52 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. इधर, मैट्रिक परीक्षा को लेकर स्थानीय बाजार में जाम से लोग हलकान रहे. खासकर बजरंग बली चौक के दाहिने ओर राजकीय कन्या मध्य विद्यालय व बायीं ओर राजकीय मध्य विद्यालय रजाैली के दो मुख्य परीक्षा केंद्र माना जाता है.
इसी रोड में इंटर विद्यालय भी काफी बड़ा परीक्षा केंद्र है. इन परीक्षा केन्द्रों पर एक तो जाने वाले अभ्यर्थियों का जमघट रहता है. वहीं, दूसरी ओर पहली पाली की परीक्षा देकर निकलने वाले अभ्यर्थियों से पूरा रोड पटा नजर आता है. ऐसे में विभिन्न प्राइवेट वाहनों से घंटों जाम सा मंजर दिखता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें