23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 लाख राजस्व घटा

नवादा कार्यालय : जिले भर के शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए उत्पाद विभाग में तीन दिनों तक आवेदन जमा करने का प्रक्रिया समाप्त हो गयी. इस साल पिछले साल की तुलना में कम आवेदन प्राप्त मिला है. वर्ष 2014-15 के विरुद्ध वर्ष 2015-16 के लिए प्राप्त आवेदनों में विभाग को 10 लाख रुपये कम […]

नवादा कार्यालय : जिले भर के शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए उत्पाद विभाग में तीन दिनों तक आवेदन जमा करने का प्रक्रिया समाप्त हो गयी. इस साल पिछले साल की तुलना में कम आवेदन प्राप्त मिला है. वर्ष 2014-15 के विरुद्ध वर्ष 2015-16 के लिए प्राप्त आवेदनों में विभाग को 10 लाख रुपये कम राजस्व प्राप्त हुआ है.
उत्पाद अधीक्षक प्रेम प्रकाश ने बताया कि जिले के कुल 134 शराब दुकानों को 52 समूह में बांट कर बंदोबस्ती के लिए आवेदन लिया गया है. 17 मार्च को नगर भवन में लॉटरी के माध्यम से दुकानों की बंदोबस्ती करायी जायेगी. विभाग को कुल 2222 आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें एक करोड़ 43 लाख 70 हजार रुपये राजस्व प्राप्त हुआ.
27 दुकानों के लिए 16 तक आवेदन
शराब के कुल 52 समूहों में 10 समूहों के लिए एक भी आवेदन विभाग को प्राप्त नहीं हुआ है. इन 10 समूहों में 27 दुकानें शामिल है. हालांकि, पिछले वर्ष 2014-15 व 2015-16 में नहीं उठने वाली समूहों में समूह संख्या 12, 15 व 17 शामिल है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जिस समूह के लिए आवेदन नहीं आया है, उसके लिए 16 मार्च तक आवेदन जमा करने की व्यवस्था की गयी है.
बंदोबस्ती के लिए लिये गये आवेदनों में कंपोजिट शराब दुकान के लिए दो हजार रुपये, प्रखंड मुख्यालय व नगर पंचायत की दुकानों के लिए तीन हजार रुपये व नगर पर्षद क्षेत्र की दुकानों के लिए चार हजार रुपये प्रति आवेदन लिया गया है. इन दिनों कंपोजिट शराब की कुल दुकानें 60, देशी की दुकानें 41 व विदेशी शराब की दुकानें 33 है. वर्ष 2014-15 में 2234 आवेदन प्राप्त हुआ था. आवेदनों में कमी का मुख्य कारण सेल टैक्स और शराब के दामों में बढ़ोतरी का प्रभाव पड़ा है. हालांकि, विभाग सभी समूहों की दुकानों को उठवाने के लिए प्रयासरत है. साथ ही बंदोबस्ती वाले दिन शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो जाये, इसकी भी तैयारी पहले से की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें