नवादा (नगर): नये साल के मौके पर रियल एजुकेशन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बाल मेला आयोजित किया. मेले की शुरुआत नगर पर्षद अध्यक्ष इजहार रब्बानी व समाजसेवी अख्तर वकील ने केक काट कर किया. डायरेक्टर मोहम्मद एस आलम के नेतृत्व में लगाये गये बाल मेला में स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्रओं ने तरह-तरह के स्टॉल लगाये थे.
बच्चों द्वारा बनाये गये चाट, पकौड़े, गाजर का हलवा, आलू खीर, कॉफी, केक आदि के स्टॉलों पर स्कूली बच्चों व अभिभावकों की भीड़ दिखी. चाट के काउंटर की कमान संभाल रहे सादमानी, सगुफा, सना आदि ने बताया कि यह काफी अच्छा मौका है. सभी बच्चे मिल कर अपनी बनायी हुई चीजों का टेस्ट लोगों को करा पा रहे हैं.
टीचिंग स्टाफ मोहम्मद यासीन, इकरामुल हक, शकील अख्तर, रेयायउद्दीन, अंजूम आरा, रूबी परवीन, अफीफा रुखसार, गुलिस्तां, रहनुमा, रून्नी परवीन, मेहरू निशा आदि के नेतृत्व में बच्चे ने खूब लुत्फ उठाया. हैप्पी न्यू इयर कह कर बच्चे एक दूसरे को बधाई भी दी. डायरेक्टर मोहम्मद एस आलम ने कहा कि नये साल की शुरुआत नये संकल्प व ऊर्जा के साथ करने के लिए बाल मेला आयोजित किया गया. बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद व अन्य गतिविधियों में भी अपनी क्षमता दिखा सके इसके लिए इसका आयोजन किया गया है. मोहम्मद रातीव, चंदन, जाकिर हुसैन फयाज, कासीफ, नदीम आदि बच्चों ने स्टॉल को संभालने में मदद किया.