गोविंदपुर : पंचायत के नाई टोला निवासी लखन शर्मा का सात वर्षीय बेटा सनोप कुमार से अंधेरे में गोविंदपुर चौक स्थित सब्जी विक्रेता लखपति का नौ वर्षीय बेटा मिथिलेश कुमार ने हाथों में दांत काट कर जबरन मोबाइल छीन लिया. उसके साथ मारपीट भी किया. पीड़ित के पिता ने बताया कि मैं अपने बेटे को मोबाइल में रिचार्ज करने के लिए बाजार भेजा था. रिचार्ज करा कर लौटने के क्रम में आरोपित लड़के ने उसका पीछा कर अंधेरे व सुनसान स्थान पर उसे दांत काट कर घायल कर दिया.
मारपीट कर उसके पास से मोबाइल छीन लिया. बेटे ने घर आकर इसकी सूचना दी. मैं अपने बेटे के साथ उसके पिता के दुकान के पास गया. वे अपनी सब्जी दुकान पर आरोपित लड़के को पकड़ कर छीने मोबाइल को देने की बात कही. फिर वह देने से इनकार गया. फिर थाने में बंद कराने की धमकी के बाद बाजार के लोगों को इकट्ठा होने पर उससे मोबाइल बरामद किया.
