13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों खर्च, पर नहीं मिल रहा शुद्ध पानी

कौआकोल : प्रखंड की मंझिला पंचायत की कोल्हुआर गांव में जल का स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण लाखों की लागत से निर्मित जलापूर्ति केंद्र चालू नहीं हो पा रहा है. इससे पंचायत की करीब 15 हजार की आबादी फ्लोराईड युक्त पानी पीने को विवश हैं. पंचायत में पीने की पानी के जल स्रोतों […]

कौआकोल : प्रखंड की मंझिला पंचायत की कोल्हुआर गांव में जल का स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण लाखों की लागत से निर्मित जलापूर्ति केंद्र चालू नहीं हो पा रहा है. इससे पंचायत की करीब 15 हजार की आबादी फ्लोराईड युक्त पानी पीने को विवश हैं. पंचायत में पीने की पानी के जल स्रोतों में मानक से अधिक फ्लोराईड की मात्रा काफी पाये जाने से निजात दिलाये जाने को लेकर सरकार द्वारा वहां मिनी जलापूर्ति केंद्र बनवाया गया था.

पहले बिजली तथा जेनेरेटर नहीं होने के कारण इस जलापूर्ति केंद्र को चालू नहीं किया जा सका. इस वर्ष जब इस चालू करने के लिए जेनेरेटर लगाया गया, तो पानी का स्तर ही काफी नीचे चला गया.
इससे लाखों खर्च से तैयार हुए इस जलापूर्ति केंद्र का लाभ पंचायत के लोगों तक नहीं पहुंच सका. मालूम हो कि मंझिला पंचायत के कोल्हुआर गांव में दूषित व फलोराईड युक्त दूषित पानी का सेवन करने से गांव की 15 फीसदी आबादी का दिव्यांगता का शिकार होने के बाद राज्य सरकार ने वहां इस जलापूर्ति केंद्र की स्वीकृति प्रदान की थी.
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री प्रेम कुमार ने 2007 में इसकी आधारशिला रखी थी. बावजूद सरकार इस गांव की समस्या के प्रति गंभीर नहीं हैं. जानकारी के अनुसार, प्लांट में लगे सबमर्सिबल आदि को भी संवेदक द्वारा उखाड़ कर ले चले जाने का काम किया गया है. इससे एक बार फिर इस जलापूर्ति केंद्र का चालू होने पर ग्रहण सा लगता दिख रहा है.
अगर सरकार इस गांव की समस्या के प्रति इसी तरह लापरवाही बरतती रही तो वह दिन दूर नहीं कि देखते ही देखते गांव की पूरी की पूरी आबादी दिव्यांग हो जायेगी. ग्रामीणों ने कोल्हुआर में बनाये गये मिनी वाटर प्लांट को अतिशीघ्र चालू करा लोगों को मात्रा से अधिक फ्लोराईड युक्त धीमी जहर वाली पानी को पीने से बचाये जाने की गुहार डीएम से किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें