वारिसलीगंज : थाना क्षेत्र के रसनपुर गांव में गुरुवार को शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी की गयी. दो घंटे तक चली छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब व शराब बनाने का उपकरण जब्त किया. जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि रसनपुर गांव में दर्जनों भट्ठियों में देशी शराब बनायी जा रही है.
Advertisement
छापेमारी में 80 लीटर शराब जब्त
वारिसलीगंज : थाना क्षेत्र के रसनपुर गांव में गुरुवार को शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी की गयी. दो घंटे तक चली छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब व शराब बनाने का उपकरण जब्त किया. जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि रसनपुर गांव में दर्जनों भट्ठियों में देशी शराब […]
सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष ने आनन-फानन में दो टीमों का गठन किया. एक टीम पैंथर पुलिस आनंद कुमार पाठक, डब्ल्यू कुमार, मुकेश पासवान व विकास कुमार और एक टीम का नेतृत्व खुद कर रहे थे.
पैंथर पुलिस साम्बे के रास्ते नहीं जाकर सरकट्टी मोड़ से होते हुए जलालपुर गांव की तरफ से आयी और दूसरी टीम कुछ समय के अंतराल में साम्बे के रास्ते पहुंची. इससे पहले पैंथर पुलिस की टीम जब पहुंची, तो शराब बना रहे धंधेबाज पुलिस को देखते ही भागने लगे. इस दौरान साम्बे गांव निवासी नरेश मांझी नामक धंधेबाज को पुलिस ने धर दबोचा.
वहीं एक बीआर 27ई-4796 नंबर की बाइक जब्त की. इसके बाद एक धंधेबाज को पुलिस कब्जे में देख गांव के दर्जनों धंधेबाज पुलिस पर टूट पड़े. लेकिन, तबतक प्रभारी थानाध्यक्ष भी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गये, तो धंधेबाज भाग खड़े हुए.
पुलिस ने छापेमारी के दौरान शराब की दर्जन भर भट्ठियां, सैकड़ों डिब्बे में रखे हजारों लीटर छोबा के अलावा शराब बनाने के उपकरण को नष्ट किया. वहीं 80 लीटर देशी शराब, चार बड़ा गैस भरा सिलिंडर, दो छोटा सिलिंडर, एक गैस भट्ठी सहित अन्य सामाग्री मौके से जब्त की गयी.
मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा, एसआइ शिवशंकर ठाकुर, ललन राम, पैंथर पुलिस आनंद कुमार पाठक, डब्ल्यू कुमार, मुकेश पासवान, विकास कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.
550 पाउच देशी शराब लदी कार जब्त, दो धंधेबाज गिरफ्तार
रजौली : गुरुवार की सुबह उत्पाद विभाग की जांच टीम द्वारा वाहन जांच के क्रम में भारी मात्रा में देशी शराब से लदी एस्टीम कार को जब्त कर लिया. साथ ही कार पर सवार दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद अवर निरीक्षक रंजीत कुमार के नेतृत्व में चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी. इस क्रम में झारखंड की ओर आने वाली स्टीम कार (जेएच 01जे- 4388) की तलाशी लेने पर उसमें से प्लास्टिक बैग में रखी झारखंड निर्मित 200 एमएल की 550 पाउच देशी शराब बरामद की गयी.
देशी शराब बरामद करने के बाद कार में बैठे दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद अवर निरीक्षक ने बताया कि पटना जिले के फतुहा थाने के डुमरी गांव निवासी तुमन साव के बेटे जितेंद्र कुमार एवं सुरेंद्र यादव के बेटे रोहित कुमार को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक पर उत्पाद अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया. मौके पर उत्पाद पुलिस के साथ सैप व होमगार्ड के जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement