17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाना के घर से चोरी की दो बाइक बरामद, नाती गिरफ्तार

हिसुआ : सोमवार को नगर पंचायत के वार्ड नंबर 17 स्थित एक मकान से चोरी की दो बाइक उस समय बरामद की गयी, जब एक मोटरसाइकिल को आरोपित लेकर भागने की फिराक में था. मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर एक युवक भाग निकला, जबकि दूसरा उस मकान में रहने वाला युवक मोहित कुमार […]

हिसुआ : सोमवार को नगर पंचायत के वार्ड नंबर 17 स्थित एक मकान से चोरी की दो बाइक उस समय बरामद की गयी, जब एक मोटरसाइकिल को आरोपित लेकर भागने की फिराक में था. मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर एक युवक भाग निकला, जबकि दूसरा उस मकान में रहने वाला युवक मोहित कुमार पकड़ा गया.

चोरी की मोटरसाइकिल को घर में घुसा कर रखा गया था और युवक उसे दूसरी जगह ले जाने की फिराक में था. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित मोहित कुमार सुरेश सिंह का बेटा है. वह झारखंड के सतगांवा थाना के मिरचोय गांव का रहनेवाला है. मोहित का ननिहाल नरहट थाना के बदलपुर गांव में है. वह अपने नाना नसीबन सिंह के साथ हिसुआ डीह स्थित एक मकान में रहता है. दूसरा युवक जो मोटरसाइकिल ले जाने आया था.
उसका नाम अनमोल कुमार है और वह सिरदला थाना क्षेत्र के केमनौर का निवासी बताया जा रहा है. चोरी की गयी मोटरसाइकिलों को नसीबन सिंह के मकान में छिपा कर रखा गया था. इसे अनमोल सोमवार को दूसरी जगह ले जाने आया था.मोटरसाइकिल को बाहर निकालते ही पुलिस वहां पहुंच गयी और उसे मोटरसाइकिल छोड़कर भागना पड़ गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में छानबीन की जा रही है और अनमोल को भी गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें