10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोख्तों का निर्माण होना एक बेहतर पहल : पीओ

वारिसलीगंज : मनुष्य सहित पृथ्वी पर रहनेवाले जीव-जंतु व वनस्पति का जीवन जल पर ही निर्भर है. जल का कोई विकल्प नहीं है. यह बातें स्थानीय कार्यक्रम पदाधिकारी (पीओ) निरंजन कुमार ने रविवार को सोख्ता निर्माण कार्य का जायजा लेने के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जल प्रकृति से प्राप्त नि:शुल्क उपहार है. लेकिन, बढ़ती […]

वारिसलीगंज : मनुष्य सहित पृथ्वी पर रहनेवाले जीव-जंतु व वनस्पति का जीवन जल पर ही निर्भर है. जल का कोई विकल्प नहीं है. यह बातें स्थानीय कार्यक्रम पदाधिकारी (पीओ) निरंजन कुमार ने रविवार को सोख्ता निर्माण कार्य का जायजा लेने के दौरान कही.

उन्होंने कहा कि जल प्रकृति से प्राप्त नि:शुल्क उपहार है. लेकिन, बढ़ती आबादी, प्राकृतिक संसाधन का दोहन व उपलब्ध संसाधनों के प्रति लापरवाही ने मनुष्य के सामने जलसंकट खड़ा कर दिया है. यह मानव के लिए एक बड़ी चुनौती है. वर्तमान में जलसंकट काफी गहराता जा रहा है.
अधिकारी ने कहा कि आज पानी का मूल्य बदल गया है और जल एक महत्वपूर्ण व मूल्यवान वस्तु बन गयी है. पीओ ने कहा कि गांव-गांव में सोख्ता का निर्माण एक बेहतर पहल है, जो आनेवाले दिनों में वरदान साबित होगा. वहीं, मनरेगा योजना के द्वारा ही आहर, पइन व पोखर सहित अन्य योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं.
अमृत के समान शुद्ध जल
इस मौके पर मौजूद मुखिया प्रतिनिधि दिलीप राउत ने कहा कि शुद्ध जल जहां एक ओर अमृत है. वहीं, दूषित जल विष व महामारी का आधार है. जल संसाधन, संरक्षण व संवर्धन आज की आवश्यकता है. इसमें सबों का सहयोग अपेक्षित है. बताया गया है कि भीषण गर्मी के कारण हाल के दिनों में जलस्तर काफी नीचे जा रहा है.
इस कारण ज्यादातर चापाकलों से पानी निकलना बंद हो गया है. ऐसी स्थिति में प्रत्येक पंचायत के विभिन्न हिस्सों में सौ से सवा सौ सोख्ता का निर्माण 23 मई तक पूरा कर लिया जायेगा. मौके पर सौर पंचायत की मुखिया गुड़िया देवी, दिलीप राउत व पप्पू महतो सहित अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें