पकरीबरावां : थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा था. इस दौरान राइस गांव के मतदान केंद्र संख्या 233, 234 व 235 पर पर्दानशी महिला मतदान कर रही थी. इसका विरोध कमांडो के जवान विजय कुमार ने किया. कमांडो के जवान का कहना था कि आंगनबाड़ी सेविका के बिना पहचान करा कर ही मतदान कराए जा रहे थे, जिस पर उन्होंने विरोध जताया.
Advertisement
फर्जी महिला मतदाता को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
पकरीबरावां : थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा था. इस दौरान राइस गांव के मतदान केंद्र संख्या 233, 234 व 235 पर पर्दानशी महिला मतदान कर रही थी. इसका विरोध कमांडो के जवान विजय कुमार ने किया. कमांडो के जवान का कहना था कि आंगनबाड़ी सेविका के बिना पहचान करा कर […]
उसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दल बल के साथ बूथ पर पहुंच कर मामले का हल लिया. तत्काल शांतिपूर्ण मतदान को संपन्न कराने को लेकर ड्यूटी पर तैनात कमांडो जवान को अपने साथ चले आने की बात कही.
तब कमांडो के जवान ने सभी पार्टी के साथ ही वापस जाने की बात कह दी. थानाध्यक्ष ने कमांडो के साथ रहे सभी पुलिस कर्मी को अपने साथ लेते आये और तत्काल दूसरे पुलिसकर्मी को मतदान केंद्र पर लगा दिया. इस दौरान कुछ क्षण के लिए मतदान बाधित रहा.
थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद मतदान प्रारंभ हुआ. ऐसा ही हाल धमौल थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में देखने को. पर्दे की आड़ में 60 वर्षीय सबीना खातून के पहचान पत्र पर 18 वर्षीय युवती शबनम परवीन मतदान केंद्र संख्या 310 पर मतदान करने आयी. ड्यूटी पर तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर पुष्पा कुमारी को शक हुआ, तो उन्होंने उसकी पहचान करना शुरू की.
माजरा ही कुछ अलग पता चला. युवती दूसरे के पहचान पत्र पर मतदान करने आयी थी, जैसे ही फर्जी होने का प्रमाण मिला युवती को एसआइ ने मतदान केंद्र पर बैठा लिया. बाद में युवती के पिता के आरजू मिन्नत पर युवती को छोड़ा गया. कई मतदान केंद्रों पर नकाब को लेकर कई प्रकार के विवाद उत्पन्न हुए बावजूद शांतिपूर्ण मतदान चलता रहा.
वारिसलीगंज. शहर व ग्रामीण इलाकों के वैसे मतदाता जिनका नाम पहली दफा वोटर लिस्ट में दर्ज हुआ. वे पहली दफे मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपना-अपना मताधिकार का प्रयोग करने पर काफी उत्साहित दिखे. पहली बार मतदान करनेवालों में अस्मिता कुमारी, राजाराम कुमार, लव कुमार, सोनी कुमारी, रागिनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, काजल रानी सहित अन्य युवा मतदाताओं ने अपने खुशी का इजहार करते हुए बताया कि मतदान करके एक मजबूत सरकार के गठन करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया है.
क्योंकि लोकतंत्र में लोक निष्ठा व लोक भावना का समावेश होता है. लोकतंत्र में सबको अपनी भावनाओं को स्वतंत्र रूप से प्रकट करने का पूरा-पूरा अवसर मिलता है. यही कारण है कि हम युवा मतदाता अपना मतदान करना जरूरी समझा. वहीं पहली बार मतदान करना बेहद खुशी का क्षण है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement