21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोजपा व राजद में होगा जबर्दस्त मुकाबला, पिछले चुनाव में भाजपा को मिली थी नवादा सीट

विशाल कुमार नवादा नगर : नवादा सीट पर इस बार लोजपा व राजद में सीधा मुकाबला हो रहा है. राजबल्लभ प्रसाद की पत्नी विभा देवी राजद से उम्मीदवार हैं, जबकि बाहुबली माने जाने वाले सूरजभान सिंह के छोटे भाई चंदन सिंह लोजपा से चुनावी मैदान में उतरे हैं. इन दोनों प्रत्याशियों के अलावा नवादा लोकसभा […]

विशाल कुमार
नवादा नगर : नवादा सीट पर इस बार लोजपा व राजद में सीधा मुकाबला हो रहा है. राजबल्लभ प्रसाद की पत्नी विभा देवी राजद से उम्मीदवार हैं, जबकि बाहुबली माने जाने वाले सूरजभान सिंह के छोटे भाई चंदन सिंह लोजपा से चुनावी मैदान में उतरे हैं. इन दोनों प्रत्याशियों के अलावा नवादा लोकसभा क्षेत्र में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. विभा देवी के पति राजबल्लभ प्रसाद जिला में राजनीति के पुराने खिलाड़ी रहे हैं.
राजबल्लभ प्रसाद अपने बड़े भाई विधायक कृष्णा यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद सक्रिय राजनीति में आये थे. लालू प्रसाद से बेहतर संबंध बनने के बाद राजद की शुरुआत से राजनीति करते रहे. विधायक के साथ राबड़ी देवी की सरकार के दौरान प्रदेश सरकार में मंत्री भी बने.
पिछली बार विधायक बनने के बाद नाबालिग से बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा दिये जाने के बाद उनकी राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में पत्नी विभा देवी पर भरोसा करते हुए महागठबंधन की ओर से राजद ने टिकट दिया है. एनडीए की ओर से लोजपा के प्रत्याशी बनकर आये चंदन सिंह को उनके बड़े भाई सूरजभान सिंह के कारण टिकट मिल पाया है. सूरजभान सिंह बिहार की राजनीति के चर्चित नाम हैं. नवादा में इससे पहले 2009 के चुनाव में लोजपा से ही सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी ने चुनाव लड़ा था.
यहां हैं छह विधानसभा सीटें
इस लोकसभा क्षेत्र में नवादा, वारिसलीगंज, हिसुआ, रजौली, गोविंदपुर के अलावा शेखपुरा
जिले का बरबीघा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.18 लाख 92 हजार 17 वोटरों वाले इस लोकसभा क्षेत्र में 983065 पुरुष तथा 908871 महिला तथा 81 थर्ड जेंडर के वोटर वोट करेंगे.सभी छह
विधानसभा क्षेत्रों के 1899 बूथों पर वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
विधानसभावार वोटरों व बूथों की संख्या देखें तो
रजौली विधानसभा में 321848 वोटर 307 बूथों,
हिसुआ में 364108 वोटर 366 बूथों, नवादा में
339783 वोटर 338 बूथों,गोविंदपुर में 309783 वोटर 311 बूथों, वारिसलीगंज में 341101 वोटर 343 बूथों तथा बरबिगहा में 215424 वोटर 234 बूथों पर मतदान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें