नवादा :गोविंदपुर थाना क्षेत्र के थाली बाजार मे बुधवार की सुबह लगभग दो बजे हथियार से लैस अपराधियों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक रामरतन लाल के 13 वर्षीय पुत्र रिद्धेश्वर राज उर्फ पीयूष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक रिद्धेश्वर राज उर्फ पीयूष कुमार की मौत सिर में गोली लगने से घटनास्थल पर ही हो गयी. गोली कि आवाज सुनकर घर वाले बच्चे को देखने के लिए दौड़े, तब तक पीयूष की मौत हो चुकी थी. मृतक के परिजनों ने पीयूष कुमार के शव को उठाकर अपने घर के बाहर चबूतरे पर रख दिया और ग्रामीणों के सहयोग से गोविंदपुर थाली रोड फतेहपुर रोड मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया. साथ ही परिजन अपराधियों की गिरफ्तारी और परिवार के सदस्यों की सुरक्षा की मांग करने लगे. घटना बुधवार की सुबह करीब दो बजे की है.
मृतक के चाचा ने गोपाल साव ने बताया कि 29 जनवरी को अपराधियों द्वारा मोबाइल फोन पर 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गयी थी. साथ ही नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. गोपाल साव 29 जनवरी को संध्या तीन बजे गोविंदपुर थाने में अपराधियों के विरुद्ध आवेदन दिया था. लेकिन, थाना प्रभारी द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी. इसके बाद दो फरवरी को पूनम गोपाल साव अपने परिवार वालों के साथ गोविंदपुर थाना पहुंचकर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही. लेकिन, थाना प्रभारी ने गोपाल साव को मोबाइल स्वीच ऑफ करने की बात कही और थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की. परेशान गोपाल साव तीन फरवरी को पुनः थाना प्रभारी धीरज कुमार से मिले और सुरक्षा की मांग की. लेकिन, किसी प्रकार की कार्रवाई थाना प्रभारी द्वारा नहीं की गयी और ना ही सुरक्षा की व्यवस्था की गयी. इसके बाद आज रिद्धेश्वर उर्फ पीयूष कुमार की हत्या करने में अपराधी सफल हो गये.
मृतक के चाचा गोपाल साव ने बताया कि थाना प्रभारी धीरज कुमार द्वारा कार्रवाई नहीं होने के बाद तीन फरवरी को मृत पीयूष के चाचा जिला पुलिस अधीक्षक एसपी हरिप्रसाद से मिले. साथ ही थाना प्रभारी और अपराधियों के विरुद्ध शिकायत की. एसपी ने थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज करने करने के साथ कार्रवाई की बात कही. एसपी द्वारा तीन फरवरी और चार फरवरी को थाली बाजार और आसपास के गांव में अपराधियों के विरुद्ध छापामारी की गयी, लेकिन किसी तरह का सुराग नहीं मिलने के कारण कुछ भी नहीं किया जा सका. वहीं, छह फरवरी की अहले सुबह करीब दो बजे रिद्धेश्वर राजा उर्फ पीयूष कुमार अपने कमरे से बाहर निकला और बाहर झांकने की कोशिश की. इसी बीच में अपराधी ने उसके सिर में गोली मार दी. पीयूष के सिर में गोली लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
मृत पीयूष के चाचा गोपाल साव ने बताया कि दस लाख रुपये की मांग करनेवाले खुद को पीएलएफआई के जोनल कमांडर होने कि बात कह रहे थे. साथ ही रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी.वहीं, मृत पीयूष के चचेरे भाई पिंटू कुमार ने बताया कि मुझे अपराधियों ने तीन फरवरी को मोबाइल पर फोन कर लगभग 45 मिनट तक बात करते हुए रुपये पहुंचाने तथा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. इसकी सूचना थानाध्यक्ष धीरज कुमार को दी गयी और मोबाइल को ट्रेस करने के लिए कहा गया था. लेकिन, थाना प्रभारी ने मोबाइल को ट्रेस पर नहीं लिया.
इधर, मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने थाना प्रभारी पर शक जताते हुए अपराधियों से मिले होने की आशंका जता रहे हैं. बेटे की मौत देखकर मृत पीयूष के माता-पिता, चाचा-चाची और परिवार के सभी सदस्य का बुरा हाल हो रहा है. वहीं, मृतक के पिता रामरतन लाल व माता सुनीता देवी, बहन शिवानी, सविता, चाचा गोपाल साव समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मृतक की मां और बहन बार-बार बेहोश हो रही थी, जिसे लोग संभालने में लगे थे.
नवादा के दिल्ली पब्लिक स्कूल का छात्र पीयूष पांच फरवरी को आया था घर
पीयूष कुमार कक्षा सात का छात्र था. वह नवादा में रहकर पढ़ाई कर रहा था. छात्र की मौत की खबर सुनकर प्रखंड के सभी शिक्षक घटनास्थल पर पहुंच कर दुख व्यक्त किया और मृतक के परिजनों और ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस प्रशासन से अपराधियों कर जल्द गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को सुरक्षा देने की मांग जिला पुलिस पदाधिकारी से की. घटना के सूचना मिलते ही राजद के प्रखंड अध्यक्ष सह माधोपुर पंचायत के मुखिया अशोक यादव ने मृतक के परिजनों से मिलकर आश्वासन देते हुए अपराधियों को गिरफ्तारी जल्द करने की मांग जिला पुलिस पदाधिकारी से की और कहा कि आठ दिन के अंदर अपराधी पकड़े नहीं गये, तो आंदोलन किया जायेगा.
मौके पर पहुंचे एसपी, अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस पदाधिकारी हरिप्रसाद दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना कि जायजा लिया और मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. साथ ही जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम को हटवाया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया. मौके पर बीडीओ कुंज बिहारी सिंह, सीओ शैलेंद्र कुमार, डीएसपी संजय कुमार, थाना प्रभारी धीरज कुमार आदि मौजूद थे.