36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम कर रोक दी गाड़ियों की राह

नवादा : अनुसूचित जाति/जनजाति कानून के विरोध में व गरीब सवर्णों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने की मांग को लेकर भारत बंद का मिला-जुला असर रहा. बंद समर्थकों ने किऊल-गया रेलखंड पर दिन भर ट्रेनों का परिचालन को ठप कर दिया. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान पुलिस ने दर्जनों […]

नवादा : अनुसूचित जाति/जनजाति कानून के विरोध में व गरीब सवर्णों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने की मांग को लेकर भारत बंद का मिला-जुला असर रहा. बंद समर्थकों ने किऊल-गया रेलखंड पर दिन भर ट्रेनों का परिचालन को ठप कर दिया. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान पुलिस ने दर्जनों बंद समर्थकों को हिरासत में लेकर नगर थाने ले गयी, जहां पीआर बाॅन्ड भरवा कर सभी को मुक्त कर दिया. जिला मुख्यालय के एनएच 31 सद्भावना चौक,

मुफस्सिल थानाक्षेत्र के ओढ़नपुर मोड़, भगत सिंह चैक, प्रजातंत्र चौक तथा विजय बाजार चैक पर बंद समर्थकों ने प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम कर वाहनों के परिचालन को ठप कर दिया. विरोध प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर टायर भी जलाया गया. गुरुवार को भूमिहार ब्राह्माण एकता मंच के बैनर तले प्रदर्शन किया गया़ लोग सड़क व रेल लाइन पर विरोध कर रहे थे. जहां प्रशासन ने बंद करा रहे लोगों को समझा बुझा कर सड़क को जाम से मुक्त कराते हुए वाहनों का परिचालन शुरू कराया. बंद करा रहे मंच के संयोजक राजेश श्री ने कहा कि सरकार समानता कानून बना कर गरीब सवर्णों को आरक्षण दें. उन्होंने कहा कि सरकार आर्थिक आधार पर आरक्षण दें. उन्होने कहा कि एससी/एसटी कानून का दुरुपयोग कर निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है.

बंद समर्थकों को रोकने में पुलिस रही परेशान : बंद करा रहे समर्थकों से जाम हटाने को ले पुलिस व बंद समर्थकों में लुका छिपी का खेल चलता रहा. एक तरफ पुलिस के समझाने के बाद बंद समर्थक हटते, तब तक दूसरी ओर बंद समर्थक सडक को जाम कर देते. इस तरह से परेशान पुलिस ने बंद समर्थकों को हिरासत में लेना शुरू किया. तब जाकर मामला शांत हुआ. जाम करा रहे मोर्चा के समर्थकों में युवाध्यक्ष राम प्रवेश कुमार, सोनू कुमार, कौशल किशोर, रंजीत कुमार, मनीष कुमार सिन्हा, सन्नी कुमार, प्रिंस कुमार, राजीव कुमार, कन्हैया कुमार, गोपाल कुमार, लालजी, धीरज कुमार, राकेश बाबा, टरजन कुमार, आशीष कुमार, विश्वजीत कुमार तथा सुधीर कुमार आदि थे.
प्रजातंत्र चौक पर सिर मुंडवा कर किया विरोध
शहर के प्रजातंत्र चौक पर बंद के दौरान पांच समर्थकों ने अपने- अपने सिर को मुंडवा कर विरोध जताया. इसमें संयोजक राजेश कुमार श्री, कौशल किशोर अनिरुद्ध सहित पांच लोग शामिल थे. पलिस ने सड़क जाम को हटाने के लिये संयोजक सहित अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. इसके बाद मामला शांत हुआ और परिचालन शुरू हुआ.
रेल परिचालन रहा ठप
किऊल-गया रेलखंड पर सुबह से ही रेल परिचालन भारत बंद को लेकर ठप रहा. नवादा स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. रेल पीपी थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि बंद को लेकर प्लेटफाॅर्म और रेलवे गुमटी पर पुलिस की व्यापक तैनाती की गयी थी. उन्होंने बताया कि वारिसलीगंज स्टेशन पर गया हावड़ा 13023 अप एक्सप्रेस ट्रेन सुबह से ही खड़ी रही. इसमें यात्रा करनेवाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. किऊल-गया 53631 सवारी गाड़ी नवादा स्टेशन पर खड़ी रही, रामपुर हाट 53404 डाउन सवारी गाड़ी वजीरगंज के पूरा हाॅल्ट पर खड़ी रही. गया झाझा 52624 डाउन सवारी गाड़ी काशीचक में खड़ी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें