हिसुआ़ शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के 101वां दीक्षांत समारोह में हिसुआ अंचलाधिकारी सुमन सौरभ को पीएचडी की उपाधि मिली. भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के हाथों उन्हें उपाधि प्रदान की गयी. मौके पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो योगेश सिंह सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे. दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली के केंद्रीय सभागार में समारोह का आयोजन था. सुधा देवी और विनय कुमार का पुत्र हिसुआ सीओ डॉ सुमन सौरभ ने नवंबर 2024 में भूगोल विषय में लाइवलीहुड, वल्नरेबिलिटी एंड रेजिलिएंस टू नेचुरल हजार्ड्स इन रूद्रप्रयाग डिस्ट्रिक्ट पर शोध प्रस्तुत किया था. दिल्ली विश्वविद्यालय से उन्हें पीएचडी की उपाधि मिली. विदित हो कि डॉ सुमन सौरभ ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, दिल्ली विश्वविद्यालय से एमए किया. उन्हें दिल्ली यूजीसी से नेट क्वालिफाई किया है. इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर दो स्कॉलरशीप भी मिला है. ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर, जवाहर भवन ट्रस्ट स्कॉलरशीप मिला है. उनकी उपलब्धि पर हिसुआ एसडीपीओ सुनील कुमार, बीडीओ देवानंद कुमार सिंह, इओ अतीश रंजन, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, एमओ सुजाता कुमारी, बीसीओ अमरजीत कुमार, अमित कुमार, आरओ भोला सहित अंचल और प्रखंड के अधिकारियों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है