10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली में दलित सेना के राष्ट्रीय सचिव की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने घर के सामने घटना को दिया अंजाम

अपराधियों द्वारा की गयी अंधाधुंध फायरिंग में चार गोलियां राकेश पासवान को लगी. गोली की आवाज सुनकर उनके बड़े भाई मुकेश पासवान व अन्य परिजन दौड़ कर बाहर आये, तो अपराधियों ने उन पर भी फायरिंग शुरू कर दी

वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पचदमिया गांव में अपने दरवाजे पर बैठे दलित नेता राकेश पासवान की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या की सूचना मिलते ही उनके घर पर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. लालगंज समेत आसपास के कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. राकेश पासवान दलित सेना के राष्ट्रीय सचिव थे. उन्होंने लालगंज से पिछली बार विधानसभा चुनाव भी लड़ा था.

घर के दरवाजे पर ही मारी गोली

जानकारी के अनुसार लालगंज थाना के पचदमिया गांव निवासी कमलेश्वर पासवान के पुत्र राकेश पासवान गुरुवार की शाम अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे, तभी लालगंज की ओर से दो बाइक पर सवार चार अपराधी वहां पहुंचे. एक अपराधी ने राकेश पासवान को प्रणाम किया और फिर दूसरे अपराधी ने उसी वक्त अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

चार गोलियां राकेश पासवान को लगी

बताया जाता है कि अपराधियों द्वारा की गयी अंधाधुंध फायरिंग में चार गोलियां राकेश पासवान को लगी. गोली की आवाज सुनकर उनके बड़े भाई मुकेश पासवान व अन्य परिजन दौड़ कर बाहर आये, तो अपराधियों ने उन पर भी फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन वे बाल-बाल बच गये. गोली मारने के बाद सभी अपराधी फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले.

Also Read: बेगूसराय में लगी भीषण आग, तीन सौ घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान

घटनास्थल से 15 खोखे बरामद

गोली लगने के बाद राकेश पासवान को आनन फानन में लालगंज रेफरल अस्पताल व एक नर्सिंग होम ले जाया गया. वहां से डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सदर अस्पताल में हेडक्वार्टर डीएसपी देवेंद्र कुमार व नगर थाने की पुलिस पहुंच गयी. हालांकि, परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव लेकर गांव चले गये. घर पर शव पहुंचते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस घटना के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है. बताया जाता है कि पुलिस ने घटनास्थल से 15 खोखे बरामद किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें