पीड़िता ने पति समेत छह लोगों पर प्राथमिकी
Advertisement
अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या का प्रयास
पीड़िता ने पति समेत छह लोगों पर प्राथमिकी बिहारशरीफ : मां के रूप कहे जाने वाली भाभी से अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या करने का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है. घटना पटना दीदारगंज के कोठिया मोहल्ला की है. पीड़िता ने शनिवार को महिला थाना बिहारशरीफ में पति समेत […]
बिहारशरीफ : मां के रूप कहे जाने वाली भाभी से अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या करने का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है. घटना पटना दीदारगंज के कोठिया मोहल्ला की है. पीड़िता ने शनिवार को महिला थाना बिहारशरीफ में पति समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करायी है. करायपरशुराय के अज्बुपुर गांव निवासी रामाश्रय रविदास की पुत्री सीमा देवी ने बताया कि वर्षों पूर्व पटना दीदारगंज के कोठिया मोहल्ला निवासी रंजीत रविदास से हुआ था.
शादी के कुछ वर्षों तक सब ठीक-ठाक रहा. इस बीच दो पुत्री भी जन्म ली. उसके कुछ महीनों बाद पति को गोतनी के साथ आपतिजनक में देख ली तथा विरोध की. विरोध करने पर पति ससुराल वालों के सहयोग से जान मराने के उद्धेश्य से बेरहमी से पीटा. वाबजूद किसी तरह ससुराल में रहने लगी. पति का भाभी से अवैध संबंध जारी रहा. फिर जब विरोध की तो ससुराल वाले हमें गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया. लेकिन किसी तरह वहां से अपने बच्चों को लेकर मोहल्ले वालो के सहयोग से मायके आ गई.
उसके बाद 17 मई 2017 को महिला थाना पहुंच कर शिकायत की. उसके बाद दोनों ओर सुलह भी कराया गया और फिर ससुराल चली गई. लेकिन पति का हरकत जारी रहा तथा ससुराल वालों द्वारा दो लाख रूपया की मांग करने लगे और कहा कि तुम जब तक मायके से रूपया नहीं लाओगी, तुम्हें कि तुम चैन से जीने नहीं देगे. जब उक्त राशि देने में मेरे पिता द्वारा असमर्थता दिखाई तो फिर पति समेत ससुराल वाले मारपीट कर घर से निकाल दिया. अंतत: बच्चों को लेकर मायके आ गई और महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि आरोपियो के विरूद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement