Advertisement
घटना में चार लोग जख्मी
चुनावी रंजिश में दो गुटों के बीच हुई झड़प महिला प्रत्याशी के साथ छेड़खानी बिहारशरीफ\सिलाव : सिलाव थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की घटना घटी. बुधवार की रात्रि करीब 11 बजे पूर्व वार्ड पार्षद नवीन कुमार व चुनाव में जीत हासिल करने वाली प्रतिमा […]
चुनावी रंजिश में दो गुटों के बीच हुई झड़प
महिला प्रत्याशी के साथ छेड़खानी
बिहारशरीफ\सिलाव : सिलाव थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की घटना घटी. बुधवार की रात्रि करीब 11 बजे पूर्व वार्ड पार्षद नवीन कुमार व चुनाव में जीत हासिल करने वाली प्रतिमा देवी के समर्थक आपस में भीड़ गये. इस इस हिंसक झड़प में गांव निवासी गया मांझी के पुत्र मुंशी मांझी,वासुदेव मांझी के पुत्र बाले मांझी व प्रदीप राम के पुत्र अविनाश कुमार व आकाश कुमार को गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
सभी चारों घायलों को पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. हिंसक झड़प के दौरान भीड़ में शामिल उपद्रवियों द्वारा मुख्यमंत्री हर घर नल जल योजना के तहत बिछाये गये पानी के पाईप लाइन को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
कई के घरों पर ईंट व पत्थर फेंके गये.हिंसक झड़प के दौरान फायरिंग किये जाने की बात भी बतायी जा रही है, हालांकि पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है. इस घटना में करीब दस लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हो गये.ग्रामीणों ने बताया कि हिंसक झड़प की यह घटना कुछ विशेष लोगों के इशारे पर की गयी है.लोगों ने इस मामले में गांव के चौकीदार की भूमिका पर भी संदेह उत्पन्न किया है.चौकीदार की भूमिका के संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त गांव में दो-दो चौकीदार कार्यरत हैं.
पुलिस सभी तरह के आरोपों की जांच करेगी.हिंसक झड़प के दौरान असामाजिक तत्वों ने पूर्व वार्ड पार्षद नवीन कुमार के छोटे भाई की पत्नी व वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ीं सविता राय के साथ छेड़खानी की घटना को भी अंजाम दिया गया. इस संबंध में पीड़िता द्वारा छेड़खानी से संबंधित एक प्राथमिकी सिलाव थाने में दर्ज करायी गयी है.इस हिंसक झड़प के दौरान भीड़ में मौजूद उपद्रवियों द्वारा लाठी व तलवार से एक दूसरे पर वार किया गया.
घटना की जानकारी के बाद मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे सिलाव थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने घटना को अंजाम देने वालों को खदेड़ना शुरू किया.थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस द्वारा कई उपद्रवियों की पहचान की गयी है.उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद दोनों ओर से 16 नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ कांड दर्ज कराया है.थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गयी है.गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement