Advertisement
नालंदा में हुई ऑनलाइन प्राथमिकी की शुरूआत
20 एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट की बहाली बिहारशरीफ : केंद्र सरकार की प्रस्तावित नीति के तहत नालंदा में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज किये जाने की शुरूआत शुक्रवार को एसपी कुमार आशीष ने की है. एसपी ने बताया कि इस योजना को कार्यरूप देने के लिए डीएसपी मुख्यालय कुंदन कुमार सिंह को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. उन्हांने […]
20 एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट की बहाली
बिहारशरीफ : केंद्र सरकार की प्रस्तावित नीति के तहत नालंदा में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज किये जाने की शुरूआत शुक्रवार को एसपी कुमार आशीष ने की है. एसपी ने बताया कि इस योजना को कार्यरूप देने के लिए डीएसपी मुख्यालय कुंदन कुमार सिंह को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. उन्हांने बताया कि योजना के प्रारंभिक चरण में नालंदा जिले के कुल 35 थानों को कंप्यूटर सेट, प्रिंटर आदि उपलब्ध कराते हुए इसे इंटरनेट से जोड़ने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक चरण में बिहार व लहेरी थाना एवं महिला व सोहसराय थाना को इंटरनेट से जोड़ दिया गया है. जिसमें से बिहार थाना में अब तक छह एवं लहेरी थाना में दो ऑनलाइन एफआइआर दर्ज किया जा चुका है. शेष थानों में कुछ ही दिनों के बाद ऑनलाइन एफआइआर दर्ज किये जाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि जिले सभी थानों में ऑनलाइन एफआइआर दर्ज किये जाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जायेगी.
उन्होंने बताया कि जिले के सभी थानों में ऑनलाइन एफआइआर दर्ज करने को लेकर फिलहाल 20 एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट की बहाली की जा चुकी है या इन्हें 25 मई को पटना से विशेषज्ञ को बुला कर ट्रेनिंग भी दिलाया जा चुका है. बहरहाल ऑनलाइन एफआइआर दर्ज होना नालंदा के लिए एक ऐतिहासिक कदम की शुरूआत है या कुछ दिनों में नालंदा के सभी थानों में इस योजना का कार्यरूप दे दिया जायेगा. इस मौके पर मुख्यालय डीएसपी कुंदन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर उदय कुमार, अशोक कुमार सहित कई एसआइ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement