29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्थावां पीएचसी प्रभारी सहित दो चिकित्सक शराब पीते गिरफ्तार

कार्रवाई. पीएचसी क्वार्टर में मनाया जा रहा था जश्न शराब से भरा एक ग्लास व एक खाली बोतल बरामद बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने अस्थावां पीएचसी प्रभारी सहित दो चिकित्सक व एक सफाई सुपरवाइजर को शराब पीते गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी बुधवार की सायं करीब पांच बजे पीएचसी के एक क्वार्टर से की गयी.उक्त […]

कार्रवाई. पीएचसी क्वार्टर में मनाया जा रहा था जश्न

शराब से भरा एक ग्लास व एक खाली बोतल बरामद
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने अस्थावां पीएचसी प्रभारी सहित दो चिकित्सक व एक सफाई सुपरवाइजर को शराब पीते गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी बुधवार की सायं करीब पांच बजे पीएचसी के एक क्वार्टर से की गयी.उक्त खबर की आधिकारिक पुष्टि नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने की है.बताया जाता है कि अस्थावां पीएचसी प्रभारी डा.प्रेम कुमार सिन्हा व पीएचसी के चिकित्सक डा.सुधीर कुमार वहां के सफाई सुपरवाइजर सुरेश कुमार के साथ शराब पी रहे थे.
शराब का यह जश्न सुपरवाइजर के पीएचसी स्थित क्वार्टर में चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर अस्थावां थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय दल-बल के साथ क्वार्टर में छापेमारी कर तीनों को रंगेहाथ शराब पीते गिरफ्तार कर लिया.थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से शराब से भरा एक ग्लास व रॉयल स्टेज की एक खाली बोतल बरामद की गयी है.
पीएचसी प्रभारी सहित तीन की गिरफ्तारी की सूचना के बाद पूरे पीएचसी परिसर में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तारी के वक्त तीनों शराब के नशे में धुत थे. पुलिस द्वारा गिरफ्तार पीएचसी प्रभारी सहित तीनों को मेडिकल जांच के लिए पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल भेज दिया है.एसपी ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा के बाद से ही पूरे नालंदा जिले में शराब की बरामदगी व इससे जुड़े कारोबारियों की
गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.बुधवार को एक साथ दो चिकित्सक व एक सफाई सुपरवाइजर की गिरफ्तारी नालंदा पुलिस की अब तक की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.एसपी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में शराब की पुष्टि होने के बाद तीनों के खिलाफ कांड दर्ज कर विशेष कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि कई दिनों से उक्त क्वार्टर में शराब की पार्टी आयोजित हो रही थी.बरामद शराब की खाली बोतल हरियाणा की बतायी जाती है.
देसी शराब बेचते कारोबारी गिरफ्तार: नगरनौसा. थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में मंगलवार की रात नगरनौसा थाना पुलिस ने छापेमारी कर ताड़ी की आड़ में देसी शराब बेचते एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
थानाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि विशुनपुर गांव निवासी साधु चौधरी के बड़ा पुत्र कारू चौधरी बीते कई दिनों से ताड़ी बेचने के आड़ में अवैध देसी चुलाई शराब के कारोबार कर रहा था. सूचना मिलते ही संध्या गश्ती पुअनि तेज नारायण राय को उक्त सूचना से अवगत कराते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
निर्देश मिलते ही पुअनि तेज नारायण राय अपने सशस्त्र बल के साथ छापेमारी कर मौके पर से ताड़ी बेचने के आड़ में अवैध देसी चुलाई शराब के कारोबार कर रहे साधु चौधरी के बड़ा पुत्र कारू चौधरी छह लीटर अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर नई उत्पाद अनिधियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें