पहल. राजस्व विभाग के कार्यों की डीएम ने की समीक्षा
Advertisement
भूमि विवाद को निपटाएं अधिकारी
पहल. राजस्व विभाग के कार्यों की डीएम ने की समीक्षा बिहारशरीफ : स्थानीय हरदेव भवन में बुधवार को राजस्व विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा की गयी. मासिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जमीन संबंधी विवाद के जितने भी मामले हैं, उसे प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करें और जहां […]
बिहारशरीफ : स्थानीय हरदेव भवन में बुधवार को राजस्व विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा की गयी. मासिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जमीन संबंधी विवाद के जितने भी मामले हैं, उसे प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करें और जहां जरूरी हो वहां धारा 144 लगाने का प्रस्ताव भेजें. सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि एक महीने के अंदर जितने भी अतिक्रमण से संबंधित मामले हैं, उसका निष्पादन करें. सभी एसडीओ से कहा गया है कि जमीन संबंधी विवादों को हल करने में सीओ को मदद करें और जितनी संख्या में पुलिस बल की जरूरत हो, उन्हें उपलब्ध करायें.
जमीन मापी से संबंधित कई मामलों के लंबित रहने पर डीएम डाॅ त्याग राजन एसएम ने सभी सीओ को निर्देश दिया कि जितने भी अमीन उपलब्ध हैं. उनसे प्रतिदिन एक जमीन की मापी अवश्य कराये. अपर कहीं रैयती जमीन का विवाद हो तो उसका भी उचित तरीके से हल करायें. डीसीएलआर को जिम्मेवारी दी गयी है कि जमीन संबंधी विवाद का वे अपने स्तर से निगरानी करें और प्रत्येक माह इसका अनुश्रवण कर जिला को रिपोर्ट भेजें. बिहार लोक शिकायत निवारण कानून के तहत भी जमीन संबंधित आने वाले विवादों का निष्पादन तत्परता से करने का निर्वेश अधिकारियों को दिया गया. भू अभिलेख कंप्यूटरीकरण की समीक्षा के दौरान बताया गया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्य में रजिस्टर टू के इंट्री का कार्य 10 दिन में पूरा कर लिया जायेगा.
बैठक में डीएम ने प्रमुख किसानों व जनप्रतिनिधियों से अपने खेतों में फसल के बचे हुए अवशेश को न जलाने की हिदायत दी. बैठक में अपर समाहर्ता मो. खब्बीर,डीसीएलआर राकेश गुप्ता, रवि कुमार, वरीय उपसमाहर्ता प्रमोद कुमार, संजय कुमार, डीपीआरओ लाल बाबू व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement