बिहारशरीफ/नालंदा : जिले में ग्रीष्मकालिन छुट्टियों का दौर शुरू हो चुका है. निजी विद्यालय शिक्षक संघ के अंतर्गत संचालित सभी विद्यालय 22 मई से ही ग्रीष्मावकाश को लेकर बंद हो चुके है. निजी विद्यालयों के ही दूसरे संघ स्वतंत्र शिक्षक संघ से जुड़े विद्यालय भी एक एक कर बंद हो रहे हैं. 27 मई तक लगभग सभी निजी विद्यालय ग्रीष्मावकाश को लेकर बंद हो जायेंगे. 22 मई से बंद होने वाले सभी निजी विद्यालय 19 जून को खुलेंगे तथा 22 से 27 मई के बीच बंद होने वाले सभी निजी विद्यालय 12 से 17 जून के बीच खुल जायेंगे. हालांकि जिले के निजी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश की छुट्टियों में समानता नहीं है.
लाल क्लासेज कॉन्सेप्ट स्कूल 25 मई से बंद हो रहाहै तथा 15 जून को खुलेगा. जिले के सभी बड़े निजी विद्यालय 22मई से ही बंद हो चुके हैं.जिले के सरकारी विद्यालय बिहार विद्यालय परीक्षा समिति तथा बिहार सरकार की निर्धारित तिथियों के अनुसार ग्रीष्मावकाश में बंद होती है. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय 29 मई से जबकि प्राथमिक व मध्य विद्यालय एक जून से बंद होंगे. माध्यमिक विद्यालय 17 जून से ही खुल जायेंगे.