15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में दलितों का दमन: राजीव रंजन

दलित विरोधी नीतियों के खिलाफ एनडीए का धरना कल बिहारशरीफ : सूबे में लगातार पिछड़ी व अतिपिछड़ी जातियों का दमन किया जा रहा है. इसके विरोध में आगामी 25 मई को एकंगरसराय प्रखंड के एनडीए द्वारा धरना दिया जायेगा. इस्लामपुर के पूर्व विधायक राजीव रंजन मंगलवार को शहर के प्रोफेसर कॉलनी में आयोजित प्रेस वार्ता […]

दलित विरोधी नीतियों के खिलाफ एनडीए का धरना कल

बिहारशरीफ : सूबे में लगातार पिछड़ी व अतिपिछड़ी जातियों का दमन किया जा रहा है. इसके विरोध में आगामी 25 मई को एकंगरसराय प्रखंड के एनडीए द्वारा धरना दिया जायेगा. इस्लामपुर के पूर्व विधायक राजीव रंजन मंगलवार को शहर के प्रोफेसर कॉलनी में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की गलत नीतियों के कारण दलित, महादलित भी अपने अधिकारों से वंचित हो रहे हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि केंद्र से भेजी गई राशि का महज 15 फीसदी ही जनता तक पहुंच पाता है. सूबे के महागठबंधन सरकार में आज भी यहीं स्थिति बनी हुई है.
भाजपा के जिलाध्यक्ष रामसागर सिंह ने इस मौके पर कहा कि महागठबंधन सरकार द्वारा दलितों तथा महादलितों से जुड़े संशोधन राज्य सभा में पास होने नहीं दिया गया. इसलिए दलितों तथा महादलितों को वास्तविक लाभ से वंचित होना पड़ रहा है. एकंगरसराय में आयोजित धरने में भाजपा के वरीय नेता प्रेम कुमार भी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि 25 मई को चंडी के बढ़ौना पंचायत में गरीब कल्याण वर्ष मनाया जायेगा. 26 मई को बढ़ौना में ही भाजपा सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर समारोह का आयोजन किया जायेगा. लोजपा के जिलाध्यक्ष राजू पासवान ने कहा कि कि सरकार कई जातियों को एससी, एसटी वर्ग में शामिल करते जा रही है, जबकि आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाया नहीं जा रहा है. नीतीश सरकार अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस वर्ग की अनदेखी कर रही है. नई जातियों के शामिल होने से एससी, एसटी जातियां आरक्षण के लाभ से वंचित हो रही हे. सरकार आरक्षण का प्रतिशत 16 से बढ़ाकर 24 फीसदी करे. अन्यथा जरूरतमंदों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पायेगा. इस मौके पर भाजपा के महामंत्री राजेश्वर सिंह, सूर्य भूषण सिंह तथा जिला उपाध्यक्ष रीना कुमारी मौजूद थीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें