11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

तैयारियां : नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की धड़कनें तेज, आज होगी मतगणना, सुरक्षा सख्त किले में तब्दील हुआ नालंदा कॉलेज व जवाहर नवोदय विद्यालय बिना वैद्य पास के अंदर कोई नहीं करेगा प्रवेश डीएम व एसपी ने मतगणना केंद्रों का किया निरीक्षण एवं तैयारी का लिया जायजा बिहारशरीफ : चार नगर निकायों के हुए […]

तैयारियां : नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की धड़कनें तेज, आज होगी मतगणना, सुरक्षा सख्त

किले में तब्दील हुआ नालंदा कॉलेज व जवाहर नवोदय विद्यालय
बिना वैद्य पास के अंदर कोई नहीं करेगा प्रवेश
डीएम व एसपी ने मतगणना केंद्रों का किया निरीक्षण एवं तैयारी का लिया जायजा
बिहारशरीफ : चार नगर निकायों के हुए चुनाव की मतगणना मंगलवार को जिले के दो मतगणना केंद्र नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ एवं जवाहर नवोदय विद्यालय राजगीर में होगी. मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. दोनों मतगणना केंद्र पूरी तरह से किला के रूप में तब्दील कर दिया गया है. सुबह आठ बजे से इन दोनों मतगणना केंद्रों पर वोटों की काउंटिंग होगी. मतगणना स्थल पर उन्हीं व्यक्तियों को प्रवेश होगा, जिनके पास वैद्य प्रवेश पास होगा.
मतगणना स्थल पर मोबाइल व अन्य अवांधिक सामग्रियों को लेकर प्रवेश वर्जित रहेगा. सभी लोगों की सख्ती से तलाशी ली जायेगी एवं पूरी तरह से सुरक्षा जांच के बाद ही मतगणना केंद्र में प्रवेश करने दिया जायेगा. मतगणना केंद्र के अंदर सभी संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी लगाये गये हैं. नगर निकाय चुनाव के राजगीर व सिलाव नगर पंचायत की मतगणना जवाहर नवोदय विद्यालय राजगीर में होगी. जबकि बिहारशरीफ नगर निगम एवं इस्लामपुर नगर पंचायत की मतगणना नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ में होगी.
डीएम डाॅ त्याग राजन एसएम व एसपी कुमार आशीष ने सोमवार को इन मतगणना केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर वैरिकेडिंग करने एवं जिले के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी व मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में निरंतर गश्ती करने तथा असमाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
जुलूस निकालने पर रहेगी मनाही:
जिलाधिकारी ने कहा है कि मतगणना केंद्र के अंदर अभ्यर्थियों एवं उनके गणना एजेंटों का प्रवेश राउंड वार होगा. डीएम ने कहा कि जीते हुए प्रत्याशी के जुलूस निकालने पर भी मनाही होगी. अगर कोई प्रत्याशी जुलूस निकालते हैं, तो उनके जीत के प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा जांच के लिए महिला पुलिस पदाधिकारी तथा महिला मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया है कि वे अपने इलाके में बाहर से आये लोगों पर नजर रखें तथा होटल, लॉज व धर्मशाला की नियमित रूप से जांच करें.
नगर निगम बिहारशरीफ के लिए 14 टेबल:
मतगणना कर्मियों के लिए पर्याप्त संख्या में टेबुल की व्यवस्था की गई है. नगर निगम बिहारशरीफ के 14 टेबुल लगाये गये हैं. नगर पंचायत राजगीर के लिए नौ टेबुल, नगर पंचायत सिलाव के लिए सात टेबुल एवं नगर पंचायत इस्लामपुर के लिए 14 टेबुल लगाये गये हैं.
मतगणना केंद्र के पास 144 लागू
मतगणना केंद्र के आसपास धारा 144 लागू रहेगी. महत्वपूर्ण स्थलों पर बैरिकेडिंग कर दिया गया है. वहां मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गई है.
मतगणना केंद्र पर होगी तीन स्तरीय सुरक्षा
मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनायी गयी है. बिना अनुमति या प्रवेश पास के किसी भी व्यक्ति का प्रवेश मतगणना केंद्र में नहीं होगा. कोई भी प्रत्याशी अथवा उनके मतगणना एजेंट, पुलिस अथवा मजिस्ट्रेट के पास मोबाइल नहीं रहेगा. सभी मतगणना कर्मियों को केंद्र में सुबह छह बजे उपस्थित होने का आदेश दिया गया है.
यातायात व्यवस्था बदली होगी
नगर निकाय चुनाव के मंगलवार को होने वाली मतगणना के अवसर पर बिहारशरीफ की यातायात व्यवस्था बदली बदली रहेगी. कोई भी गाड़ी मतगणना केंद्र स्थल नालंदा कॉलेज की ओर से नहीं जायेगी. खंदकपर की आरे से आने वाली गाडि़यां नई सराय से अंबेर होते हुए निकलेगी. पुलपर से गढ़पर की ओर आने वाली गाडि़यां कॉलेज मोड़ के पास से बारादरी होते हुए निकल जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें