29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवे पर 20 किलोमीटर लगा महाजाम

हादसा. हाइवे पर ट्रैक्टर- ट्रक में हुई टक्कर, हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त बिहारशरीफ : सोमवार को हाइवे पर बालू लदा ट्रैक्टर मछली लदे एक ट्रक से जा टकराया. इस भीषण सड़क हादसे में ट्रैक्टर के परखचे उड़ गये. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या-31 पर स्थित दुखी लाइन होटल के समीप […]

हादसा. हाइवे पर ट्रैक्टर- ट्रक में हुई टक्कर, हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त

बिहारशरीफ : सोमवार को हाइवे पर बालू लदा ट्रैक्टर मछली लदे एक ट्रक से जा टकराया. इस भीषण सड़क हादसे में ट्रैक्टर के परखचे उड़ गये. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या-31 पर स्थित दुखी लाइन होटल के समीप घटी. हादसे के दौरान उसी स्थान से गुजर रही एक यात्री बस भी दोनों वाहनों की चपेट में आ गयी. जिससे बस पर सवार करीब छह लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गये. गंभीर रूप से घायल एक बस यात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
सड़क दुर्घटना के बाद हाईवे पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची दीपनगर थाना पुलिस अवरूद्ध सड़क मार्ग को जाम से मुक्त कराने में जुटी रही.सड़क दुर्घटना के बाद हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग लग गयी. घटना सोमवार की सुबह करीब 9 बजे के आसपास घटी.घटना के संबंध में बताया जाता है कि गिरियक की ओर से बालू लदा एक ट्रैक्टर बिहारशरीफ की ओर तेज गति से आ रहा था.ट्रैक्टर ज्योंही उक्त स्थान पर पहुंचा कि बख्तियारपुर की ओर से आ रही एक मछली से लदे एक ट्रक से भीषण ट्रक्कर हो गयी.इस हादसे में ट्रैक्टर दो पार्ट में विभक्त होकर मौके पर बिखर गया. हादसे में किसी के जान-माल के नुकसान होने की सूचना नहीं है.
सात घंटे तक यातायात प्रभावित
सड़क हादसे के बाद दोनों वाहनों का मलवा सड़क पर ही बिखरा हुआ था.घटना के करीब पांच घंटे बाद क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाया गया.इस बीच हाईवे पर करीब 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इस भीषण गरमी में जाम में फंसे लोग काफी परेशान रहे. झारखंड से पटना व दूसरे जगहों के लिए जाने वाली बसें घंटों जाम में फंसी रही. जाम में वाहनों की लंबी कतार गिरियक के खराट मोड़ तक पहुंच गयी. दीपनगर थानाध्यक्ष मो सुजाउद्दीन ने बताया कि यह घटना बालू लदे ट्रैक्टर के चालक की घोर लापरवाही का परिणाम है. घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया.
उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अवरुद्ध सड़क हो जाम से मुक्त कराने को लेकर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर हाइवे पर कई थाना पुलिस को लगाया गया.
जाम की स्थित सोमवार की संध्या करीब तीन बजे तक बनी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें