बेन (नालंदा) : बेन स्थानीय थाना क्षेत्र के गुरुशरणपुर गांव में बच्चे को ताड़ी पिलाने का आरोप लगा कर परिजनों ने कुल्हाड़ी से एक व्यक्ति का पैर काट डाला. घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि गांव निवासी हृदय मांझी का 12 वर्षीय नाती बुधवार को खेलने के दौरान बुंदेला मांझी के घर की तरफ चला गया था. बुंदेला मांझी के पुत्र पंकज मांझी ने उसे देखा, तो सोचा कि लड़का कहीं भाग न जाये,
इसलिए उसे पहुंचाने के लिए हृदय मांझी के घर चला गया. वहां पंकज को तीन चार लोगों ने पकड़ लिया और कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इससे पंकज का एक पैर कट गया. घायल के चिल्लाने के बाद आसपास के लोग पहुंचे और बेन अस्पताल में भरती कराया गया. वहां से उसे सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया, जहां से चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है. बेन के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट हुई.