14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 19 लोगों पर लगा सीसीए

नगर निकायों के चुनाव को लेकर की कार्रवाई बिहारशरीफ : नगर निकायों के चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक से प्राप्त सीसीए लगाने के प्रस्ताव को जिलाधिकारी ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. डीएम ने 19 लोगों पर सीसीए लगाने की स्वीकृति दी है. नगर निगम चुनाव में शांति व्यवस्था के मद्देनजर एसपी ने 19 अपराधिक […]

नगर निकायों के चुनाव को लेकर की कार्रवाई

बिहारशरीफ : नगर निकायों के चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक से प्राप्त सीसीए लगाने के प्रस्ताव को जिलाधिकारी ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. डीएम ने 19 लोगों पर सीसीए लगाने की स्वीकृति दी है. नगर निगम चुनाव में शांति व्यवस्था के मद्देनजर एसपी ने 19 अपराधिक छवि वाले व्यक्तियों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव भेजा था. जिन-जिन व्यक्तियों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत कार्रवाई की गयी है, उन्हें आदेश दिया गया है वे निर्धारित थाना में प्रतिदिन उपस्थित होकर उपस्थिति में अपनी हाजिरी दर्ज करायें.
थानाध्यक्ष से कहा गया है कि वे प्रतिदिन की उपस्थिति को जिला विधि शाखा को भेजें. सीसीए लगाये गये लोगों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे अपने पास कोई घातक वस्तु नहीं रखेंगे एवं अपना आचरण एक आम नागरिक की तरह रखेंगे. कोई संदिग्ध कार्य नहीं करेंगे. इस आदेश का अनुपालन 20 जून 2017 तक किया जाना है. सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि इन आदेशों का सख्ती से अनुपालन करायें.
इन लोगों पर लगाया गया है सीसीए
नाम पता रिपोर्टिंग थाना
1. दीपू बनौलिया तेलमर
2. राजू मियां उर्फ जाहिद हुसैन नवाब टोली, लेहरी खुदागंज
3. मो. शकील डॉन बनौलिया करायपरशुराय
4. मो.मोईन लोहार टोली इस्लामपुर बिंद,
5. कारू यादव मल्लिक सराय इस्लामपुर गिरियक,
6. विनय पासवान देवीसराय, दीपनगर करायपरशुराय
7. सुजीत कु मार देवीसराय हिलसा
8. बौना यादव मल्लिकसराय बिंद
9. मनोरंजन प्रसाद कोरवां सरमेरा
10. मुन्ना कुमार बुढ़ानगर कतरीसराय
11. धनराज यादव बनौलिया तेलमर
12. अजीत पासवान देवीसराय सरमेरा
13. गोलू उर्फ पहलवान कोबिल इस्लामपुर बिंद
14. उमेश कुमार उर्फ बाबा बुढ़ा नगर बिंद
15. बीरेंद्र कुमार आतासराय बिंद
16. राहुल कुमार राणा प्रताप नगर बिंद
17. शिव पूजन प्रसाद बुढ़ा नगर बिंद
18. मुनाहिद उर्फ रॉकी कटरा,
19. बीरेंद्र चौधरी मघड़ा सराय बिंद
रोहिणी नक्षत्र से किसान खेतों में बोने लगेंगे बिचड़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें