ट्रेन में छेड़खानी की घटनाएं बढ़ी
बिहारशरीफ : राजगीर से बिहारशरीफ आने वाली ट्रेनों पर सवार छात्राओं से खुलेआम मनचलों द्वारा प्रकाश में आया है. जिससे छात्राएं असुरक्षित व भयभीत हैं. मनचलों से भयभीत छात्राओं ने अपना नाम पता नहीं छापने की शर्त पर बताया की राजगीर, सिलाव, नालंदा एवं पावापुरी स्टेशनों पर हम गांवो की छात्राएं सवार होते हैं, और […]
बिहारशरीफ : राजगीर से बिहारशरीफ आने वाली ट्रेनों पर सवार छात्राओं से खुलेआम मनचलों द्वारा प्रकाश में आया है. जिससे छात्राएं असुरक्षित व भयभीत हैं. मनचलों से भयभीत छात्राओं ने अपना नाम पता नहीं छापने की शर्त पर बताया की राजगीर, सिलाव, नालंदा एवं पावापुरी स्टेशनों पर हम गांवो की छात्राएं सवार होते हैं, और बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर उतकर विभिन्न कोचिंग व कॉलेजों में पढ़ने जाते हैं. रोज की तरह मंगलवार को भी बोगी में जबरन घुस आये और अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया.
इतना ही नहीं ट्रेन पर भी मोबाइल चालू कर अश्लील गाना बजाने लगते हैं. फिर धक्का-मुक्की करते हुए हमलोगों के साथ छेड़खानी करने लगते हैं. इस घटना के बाद सहमे छात्राएं अपने परिजनों को भी आपबीती सुनायी. लेकिन जब उन मनचलों को पकड़ने के लिए स्टेशन व ट्रेन पर परिजन आते हैं. इस संबंध में परिजनों ने जीआरपी पुलिस से मौखिक शिकायत भी किया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










