29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी गयी पिस्टल नालंदा में मिली

कार्रवाई. एक गिरफ्तार, पूछताछ में उगले कई राज, अपराधियों को मुहैया कराता था हथियार बिहारशरीफ : पटना से पुलिस की चोरी गयी पिस्टल को नालंदा पुलिस ने बरामद कर लिया.पुलिस को यह सफलता सोमवार की देर रात्रि जिले के वेन थाना क्षेत्र के जनारो गांव से मिली.बरामद पिस्टल पूर्व विधायक छोटेलाल यादव के अंगरक्षक सारण […]

कार्रवाई. एक गिरफ्तार, पूछताछ में उगले कई राज, अपराधियों को मुहैया कराता था हथियार

बिहारशरीफ : पटना से पुलिस की चोरी गयी पिस्टल को नालंदा पुलिस ने बरामद कर लिया.पुलिस को यह सफलता सोमवार की देर रात्रि जिले के वेन थाना क्षेत्र के जनारो गांव से मिली.बरामद पिस्टल पूर्व विधायक छोटेलाल यादव के अंगरक्षक सारण जिला बल (सिपाही) मुन्ना पासवान की है. पिस्टल की चोरी इसी वर्ष 27 फरवरी को पटना के एक होटल से हुई थी. इस संबंध में सिपाही द्वारा पाटलिपुत्र थाने में मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने इस मामले में बेगूसराय जिले के खोखड़ीचक गांव निवासी मनोज चौहान के पुत्र धमेंद्र कुमार उर्फ मांझो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने 23 जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं.
उक्त बातों की जानकारी नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक के संबंध में कई तरह की जानकारियां पुलिस को मिली हैं. एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी उक्त गांव में एक युवक द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.सूचना के बाद मौके पर पहुंची वेन थाना पुलिस को देख कर युवक मौके से फरार होने लगा, जिसे बाद में खदेड़ कर पकड़ लिया गया.एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि उसने अपने एक मित्र के सहयोग से उक्त पिस्टल की चोरी की थी. पुलिस इस मामले में पिस्टल चोरी की घटना में संलिप्त दूसरे सहयोगी की गिरफ्तारी को लेकर उसके कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी करने में जुटी है.
हथियार तस्करी में भी संलिप्तता : एक प्रश्न का जवाब देते हुए एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के तार बड़े हथियार तस्करों से भी होने की बात सामने आयी है.पुलिस को इससे संबंधित कई तरह की गुप्त सूचनाएं मिली हैं,जिसमें बताया गया है कि गिरफ्तार युवक के संबंध सूबे के कई बड़े हथियार तस्करों से हैं. पुलिस इस मामले में अपने खुफिया विंग की मदद से कई तरह की सूचना प्राप्त कर रही है.एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक जनारो गांव स्थित अपने नाना के घर में रह रहा था.ब्रांडेड मोबाइल फोन की चोरी में भी इसकी संलिप्तता सामने आयी है. एसपी ने बताया कि इस संबंध में नालंदा पुलिस दूसरे जिले की पुलिस से मदद ले रही है.एसपी ने इस बड़ी सफलता को लेकर छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को 2000 रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें