23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के चार स्थानों पर बनेंगे बाइपास

बाइपास के लिए 75 एकड़ भूमि का किया गया अधिग्रहण परियोजनाओं का कार्य शुरू होने से विकास में आयेगी तेजी बिहारशरीफ : जिले के पांच स्थानों इस्लामपुर, नूरसराय, नानंद व राजगीर में बाइपास का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए भूमि का अधिग्रहण कार्य अंतिम चरण में है. इस्लामपुर बाइपास के लिए 31 एकड़, नूरसराय बाइपास […]

बाइपास के लिए 75 एकड़ भूमि का किया गया अधिग्रहण

परियोजनाओं का कार्य शुरू होने से विकास में आयेगी तेजी
बिहारशरीफ : जिले के पांच स्थानों इस्लामपुर, नूरसराय, नानंद व राजगीर में बाइपास का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए भूमि का अधिग्रहण कार्य अंतिम चरण में है. इस्लामपुर बाइपास के लिए 31 एकड़, नूरसराय बाइपास के लिए सात एकड़, एकंगरसराय बाइपास के लिए 28 एकड़, राजगीर बाइपास के लिए 30 एकड़ एवं नानंद बाइपास के लिए सात एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है. कुंडलपुर से पावापुरी भाया धरहरा-नानंद पथ के लिए 11 एकड़ भूमि अधिग्रहण किया जा चुका है.
विश्व विरासत नालंदा खंडहर के अवशेष के उत्खनन एवं विस्तार के लिए 16 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है. निजाय गोनावां पथ के चौड़ीकरण के लिए दो एकड़, हरनौत से कल्याण बिगहा पथ के लिए दो एकड़ राज्य उच्च पथ 78 चंडी-सरमेरा पथ के लिए 667 एकड़, दनियांवा बिहारशरीफ रेल लाइन के लिए 12 एकड़, बिहारशरीफ-बरबीघा रेल लाइन के लिए दो एकड़, पावापुरी-घोसरावां पथ के लिए सात एकड़, इसलामपुर-नटेसर रेल लाइन के लिए तीन एकड़,
नूरसराय-सिलाव पथ के लिए 63 एकड़ जमीन के अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है.
जिला में उद्योग एवं अन्य आधारभूत संरचना के विकास के लिए 462 एकड़ का भूमि बैंक तैयार किया गया है. भूमि बैंक बन जाने से किसी भी महत्वपूर्ण योजना के लिए भूमि की उपलब्धता हमेशा बनी रहेगी एवं जिले में नयी परियोजना शुरू करते वक्त जमीन खोजने एवं उसे उपलब्ध कराने में अनावश्यक समय की बरबादी नहीं होगी. सांस्कृतिक गांव योजना के लिए सिलाव प्रखंड में 4910 एकड़ जमीन का अधिग्रहण का कार्य पूरा हो गया है. जिले में शुरू होनेवाली अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे फिल्मसिटी, अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स एकेडमी, स्टेट हाउस आदि के लिए भी जमीन उपलब्ध करायी जा चुकी है.
क्या कहते है अधिकारी
जिले की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए जमीन की उपलब्धता में किसी भी स्तर से देरी नहीं करने का आदेश अधिकारियों को दिया गया है. जिले की सभी परियोजनाओं के शुरू हो जाने पर विकास में काफी तेजी आयेगी. इससे जिले में रोजगार एवं पर्यटन के क्षेत्र में संभावनाओं का काफी विकास होगा.
डॉ त्याग राजन एसएम, डीएम, नालंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें