28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन राइफल व 20 कारतूस जब्त, दो भाई धराये

बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने सोमवार की रात्रि जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के ढिबरा पर गांव में छापेमारी कर दो रेगुलर गन, एक देसी राइफल सहित बीस कारतूस बरामद किये. पुलिस ने इस मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस को गुप्त […]

बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने सोमवार की रात्रि जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के ढिबरा पर गांव में छापेमारी कर दो रेगुलर गन, एक देसी राइफल सहित बीस कारतूस बरामद किये. पुलिस ने इस मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ढिबरा पर गांव में पिछले माह 29 अप्रैल को मो हसनैन एवं मो जमील असगर के बीच जमीन विवाद को लेकर गाली-गलौज,मारपीट एवं फायरिंग की घटना घटित हुई है.

सोमवार की रात्रि दोनों पक्ष हरवे-हथियार के साथ एक -दूसरे पर जानलेवा हमला करने को लेकर गांव में जुटे हैं. सूचना के बाद खुदागंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार-एक ने दल-बल के साथ गांव में छापेमारी कर मो मुस्तफा के पुत्र मो तबरेज एवं मो नवलेज को तीन राइफलाें एवं 20 कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार सगे भाइयों से हथियार व कारतूस के संबंध में विशेष पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि इस तरह के हथियार अभियुक्तों के पास किन माध्यमों से होकर आये हैं.

प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस द्वारा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.गिरफ्तार अभियुक्तों के संबंध में विशेष जानकारी ली जा रही है.गिरफ्तार दोनों सगे भाइयों ने बताया है कि जमीन को लेकर उनका विवाद चला आ रहा था.एसपी ने बताया कि पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बड़ी आपराधिक घटना को रोकने में कामयाब रही. एसपी ने इसके लिए छापेमारी टीम को पांच हजार रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष खुदागंज मुकेश कुमार-एक, खुदागंज थाने के पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार, हवलदार, योगेंद्र कुमार,सिपाही अनूप कुमार सिंह, रंग बहादुर सिंह व अशोक कुमार शामिल थे.

गुप्त सूचना पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बड़ी आपराधिक घटना को रोकने में कामयाब रही

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें