घायल छात्र गंभीर स्थिति में पटना रेफर
Advertisement
चोरी के विरोध पर छात्र को चाकू घोंपा
घायल छात्र गंभीर स्थिति में पटना रेफर शहर में रहकर करता था पढ़ाई बिहारशरीफ : चोरी का विरोध करने पर धारदार हथियार से जख्मी कर दिया. चाकू से लैस चोर ने रविवार की रात बिहार थाना के कुछ ही दूरी पर एक मकान में इंटर के छात्र को चाकू से घोंप कर गंभीर रूप से […]
शहर में रहकर करता था पढ़ाई
बिहारशरीफ : चोरी का विरोध करने पर धारदार हथियार से जख्मी कर दिया. चाकू से लैस चोर ने रविवार की रात बिहार थाना के कुछ ही दूरी पर एक मकान में इंटर के छात्र को चाकू से घोंप कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बताया जाता है कि बिंद बाजार निवासी रवि कुमार बिहार थाना के कुछ ही दूरी स्थित कॉलेजिएट स्कूल के पास एक किराये के मकान में रहकर इंटर की पढ़ाई करता था. रविवार की रात खाना खाने के बाद वह सो गया था. इसी दौरान चोर गिरोह के कुछ सदस्य किसी तरह उक्त मकान में घुस गया और उक्त छात्र के खुले रूम में जाकर चोरी करने लगा. इसी बीच छात्र की नींद खुल गयी और चोर-चोर का हल्ला करने लगा. छात्र के हल्ला करने पर दो की संख्या में रहे चोरों ने छात्र को दबोच कर चाकू घोंप घोंप कर अधमरा कर दिया.
चोर छात्र को मरा समक्ष कर वहां से भाग निकला. छात्र के होश आने पर चिल्लाया तो आस पास के लोग जागे और उसे खून से लथपथ देख लोग पास के थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया. इस घटना की पुष्टि करते हुए बिहार थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उससे फर्द बयान नहीं लिया जा सकता है. वैसे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घायल छात्र के होश आने के बाद ही पूछताछ में मामले का खुलासा हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement